Mulank 7 Jyotish: जया एकादशी से पहले इस मूलांक के रुके हुए काम होंगे पूरे, फॉलो करें ये टिप्स
अंक ज्योतिष (Mulank 1 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 07 फरवरी का दिन मूलांक 07 के व्यक्ति के लिए खुशियों से भरा रहने ...और पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 07 February 2025 Numerology Prediction: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इनका आकलन ग्रह एवं नक्षत्रों की चाल और व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 07 फरवरी (Numerology 07 February) का दिन मूलांक 07 के जातकों के लिए अधिक खास रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 7, 16, या 25 तारीख को होता है। उनका मूलांक 07 (Mulank 7 Jyotish) होता है। इनके स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के व्यक्ति जीवन में अधिक मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त करते हैं और हेल्थ से जुड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 07 के लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन?
एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन
- अपने व्यवहार की जांच करें। काम को लेकर किसी से बात के द्वार उसका निष्कर्ष निकालें।
- जीवन में हमेशा दूसरों के प्रति सहानुभूति रखें।
- हमेशा मददगार बनें। किसी को बढ़ने और विकसित होने में मदद करें।
- अपनों का आभार प्रकट करें।
- अपने हाथ में मौजूद कामों को मन से पूरा करें।
- आत्मा को शुद्ध करने के लिए किताबें पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: रवि प्रदोष व्रत पर दुर्लभ 'त्रिपुष्कर योग' समेत बन रहे हैं 8 मंगलकारी संयोग
इन कार्यों से बनाएं दूरी -
- किसी काम का विरोध करना
- बेवकूफी में रहना।
(1).jpg)
(Pic Credit -AI)
यह भी पढ़ें: Masik Krishna Janmashtami 2025: साल की पहली मासिक जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल की पूजा
आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं सारा डर निकाल रहा हूं और उसकी जगह प्यार और कृतज्ञता ला रहा हूं। ''
इन मंत्रों का करें जप
- ॐ नमः शिवाय।
- ॐ गं गणपतये नमः शिवाय.
- ॐ हुं हनुमते नमः
- आज पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कुंडली में सूर्य को ऐसे मजबूत करें
- कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इस दौरान "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें। साथ ही निम्न मंत्र का जप करें।
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते ।
अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर ।।
- माना जाता है कि इस उपाय को करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में सफलता मिलती है।
- इसके अलावा सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के वस्त्र का दान करें। इससे सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सभी रुके हुए हुए काम पूरे होते हैं।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Panchang 07 February 2025: गुप्त नवरात्र का आखिरी दिन आज, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।