Mulank 5 Jyotish: होलाष्टक से पहले इस मूलांक की चमकेगी किस्मत, फॉलो करें ये टिप्स
अंक ज्योतिष (Mulank 5 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 05 मार्च का दिन मूलांक 05 के लिए लिए बेहद खास रहने वाला है। इस मूलांक की होलाष्टक से पहले किस्मत चमक सकती है लेकिन इसके लिए व्यक्ति को एंजल के द्वारा बताई टिप्स को फॉलो करना होगा। इससे जीवन में नया मार्गदर्शन मिलेगा।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 05 March 2025 Numerology Prediction: होली से आठ दिन पहले से होलाष्टक (Holashtak 2025) की शुरुआत होती है। इस बार होलाष्टक की शुरुआत 07 मार्च (Holashtak 2025 start and end date) से हो रही है और इसका समापन 13 मार्च को होगा। होलाष्टक की शुरुआत से पहले मूलांक 05 की किस्मत चमकने वाली है।
अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 05 मार्च (Numerology 05 March) का दिन मूलांक 05 के जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 5, 14, या 23 तारीख को होता है। उनका मूलांक 05 (Mulank 5 Jyotish) होता है। इस मूलांक के स्वामी बुध हैं। बुध ग्रह को बुद्धि और मित्र का कारक माना जाता है। इस मूलांक के लोग बुद्धिमान और साहसी होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 05 के लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन?
एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन
- जीवन में बदलाव करें और सभी के साथ मिलकर चले।
- समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने का आनंद लें।
- जो कुछ भी आपको परेशान करता है। उसे छोड़ देने का यह सही समय है।
- अपने लक्ष्यों और उपलब्धियों को डायरी में लिखें। कामों में बदलाव करने के लिए चर्चा करें।
(Pic Credit-AI)
यह भी पढ़ें: Numerology: किस्मत के धनी होते हैं ये तीन मूलांक, लाइफ में मिलता है बेशुमार प्यार
इन कार्यों से बनाएं दूरी -
- जल्दी में रहना।
- चालाकी करना।
आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें - 'मैं हर गिफ्ट के लिए आभारी हूं, जो मुझे मिलता है। ''
- इन मंत्रों का करें जप
- ॐ नमः शिवाय।
- ॐ गं गणपतये नमः
- ॐ बूम बुधाय नमः।
- नमः शिवाय.
- ॐ हुं हनुमते नमः
गणेश मंत्र
1. गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत् ॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित् ।
2. वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
यह भी पढ़ें: Numerology Predictions: अपनी मेहनत से खूब पैसा कमाते हैं ये लोग, पर इस मामले में होते हैं अनलकी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।