Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology Predictions: अपनी मेहनत से खूब पैसा कमाते हैं ये लोग, पर इस मामले में होते हैं अनलकी

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:20 PM (IST)

    किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसके बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती हैं जिसमें व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसका करियर (numerology career growth) भी शामिल है। आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से अपने जीवन में खूब सारा धन कमाते हैं लेकिन प्यार के मामले में अनलकी साबित होते हैं।

    Hero Image
    Numerology अपनी पर्सनालिटी से दिल जीत लेते हैं ये लोग। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक (Numerology Predictions) माने गए हैं, जो व्यक्ति की जन्मतिथि के आधारित होते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़ने पर जो संख्या प्राप्त होती है, वही उस व्यक्ति का मूलांक मानी जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 12 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 होगा, क्योंकि इन दोनों संख्याओं को आपस में जोड़ने पर 3 प्राप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है वो मूलांक

    आज हम बात आपको मूलांक 5 (Mulank 5 fortune) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 05, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 05 माना जाएगा। क्योंकि इन संख्याओं को जोड़ने पर 05 प्राप्त होता है।

    इस मूलांक के ग्रह स्वामी बुध हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, तर्क, मित्र, वाणी, एकाग्रता, त्वचा का कारक माना गया है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के लोग काफी मेहनती होती हैं और अपने इसी गुण के कारण जीवन में खूब तरक्की पाते हैं।  

    होती है ये खासियत

    मूलांक 5 के जातक बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और हर काम को बड़े ही सोच-समझकर, प्लानिंग के साथ करते हैं। इस मूलांक के जातक बहुत ही साहसी होते हैं और किसी भी चैलेंज के को एक्सेप्ट करने से पीछे नहीं हटते। साथ ही इस मूलांक के लोग अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं। इन सभी गुणों के कारण इन्हें अपने जीवन में काफी सफलता मिलती है और ये बहुत-सा धन कमाते हैं।

    यह भी पढ़ें -  Holi 2025 Chandra Grahan: होली के रंग में भंग डालेगा चंद्र ग्रहण का साया, इन राशियों को रहना होगा बेहद सावधान

    (Picture Credit: Freepik)

    कैसा होता है स्वभाव

    ये लोग रिस्क उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, हालांकि इसकी वजह से इन्हें कई तरह की मुश्किलें भी उठानी पड़ती हैं। किसी भी विषय को लेकर ये लोग अधिक देर तक चिंता नहीं करते। इनके स्वभाव के कारण दूसरे लोग जल्दी इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। लेकिन अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ये लोग सच्चा प्यार पाने में अनलकी होते हैं या फिर इन्हें परफेक्ट पार्टनर ढूंढने में काफी समय लगता है।

    यह भी पढ़ें - Chardham Yatra 2025: खत्म हुआ इंतजार! सामने आई केदारनाथ समेत चारधाम के कपाट खुलने की सही तारीख

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।