Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: किस्मत के धनी होते हैं ये तीन मूलांक, लाइफ में मिलता है बेशुमार प्यार

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:32 PM (IST)

    हर व्यक्ति चाहता है कि उनकी लव लाइफ में प्यार बना रहे। इसी के साथ हर व्यक्ति अपने लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश में भी रहता है। आज हम आपको ऐसे तीन मूलांक (Lucky Mulank) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी लाइफ में बेशुमार प्यार मिलता है। चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली लोग कौन हैं।

    Hero Image
    Numerology शानदार होती हैं इन मूलांक की लव लाइफ। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मतिथि को विशेष महत्व दिया जाता है, जो ज्योतिष शास्त्र का ही एक हिस्सा है। व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर मूलांक का पता लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की  14 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 05 माना जाएगा, क्योंकि 01 और 04 को जोड़ने पर 05 प्राप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है लकी मूलांक

    हम बात कर रहे हैं मूलांक 02, 06, और 07 वाले लोगों की। जिस जातक का जन्म किसी महीने की 01, 11 या फिर 20 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 02 होगा। इस मूलांक के ग्रह स्वामी चंद्रमा हैं। ये जातक काफी धैर्यवान होते हैं और सोच समझकर ही किसी पर भरोसा करते हैं। ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं घबराते और प्यार के मामले में भी काफी लकी साबित होते हैं। इन्हें अपने पार्टनर से भरपूर प्यार मिलता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी पढ़ें: मेष से लेकर मीन तक वार्षिक राशिफल 2025

    रोमांटिक होते हैं ये लोग

    जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 06, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 06 माना जाता है। अंक ज्योतिष में माना गया है कि मूलांक 06 के जातक काफी रोमांटिक होते हैं और इन्हें प्यार और शांति पसंद होती है। इनकी पर्सनालिटी के कारण दूसरे लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। इनकी लव लाइफ काफी अच्छी होती है।

    यह भी पढ़ें - Numerology Horoscope 2025: मूलांक 09 के लिए ये साल है बहुत ही खास, पढ़ें अंक वार्षिक राशिफल

    (Picture Credit: Freepik)

    भाग्यशाली है ये मूलांक

    अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 07, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 07 माना जाता है। मूलांक 07 के जातक भाग्यशाली माने जाते हैं। इन्हें एक अच्छा और प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है और इनकी लव लाइफ अच्छी गुजरती है।

    यह भी पढ़ें -   Weekly Horoscope 12 To 18 Jan 2025: इन राशियों के लिए शानदार बीतेगा सप्ताह, सभी समस्याएं होंगी छूमंतर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।