Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, सौभाग्य में बदलेगा दुर्भाग्य
मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन (Masik Shivratri 2024) भगवान शिव की पूजा का विधान है। कहा जाता है कि इस दिन का उपवास रखने से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं का नाश होता है। इसके साथ ही भोलेनाथ की कृपा मिलती है। माना जा रहा है कि इस पर्व पर कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होने वाला है आइए उनके नाम जानते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मासिक शिवरात्रि का दिन बेहद ही विशेष माना जाता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। कहते हैं कि इस दिन (Masik Shivratri 2024 Date) शिव जी की उपासना करके उन्हें शीघ्र ही प्रसन्न किया जा सकता है। साथ ही मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। वहीं, यह तिथि 3 राशियों के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित होने वाली है, तो आइए उनके नाम जानते हैं, जो यहां पर दिए गए हैं।
मासिक शिवरात्रि कब मनाई जाएगी? (Masik Shivratri Date And Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 29 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 32 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 30 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर होगा। मासिक शिवरात्रि पर निशा काल का शिव-पार्वती की पूजा का विधान है। ऐसे में 29 दिसंबर को पौष मास की शिवरात्रि मनाई जाएगी।
मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों को मिलेगा लाभ (These Zodiac Signs Will Get Benefits On Monthly Shivratri)
इस बार की मासिक शिवरात्रि बहुत ही दुर्लभ मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह दिन 3 राशियों के लिए भाग्य बदलने वाला साबित होगा, जिसमें मिथुन, सिंह, मकर का नाम शामिल है।
सिंह - कहा जा रहा है कि सिंह राशि के जातकों को कारोबार में लाभ मिलेगा। साथ ही बिजनेस का दोगुनी तेजी से विस्तार होगा। इसके अलावा खोया हुआ प्यार भी मिल सकता है।
मकर - मकर राशि वालों के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन पैसों के मामले में लाभकारी होने वाला है। माना जा रहा है कि इनके धन-वैभव में वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए मार्ग प्राप्त होंगे। ऐसे में इस दिन शिव जी का काले तिल और गंगाजल से अभिषेक करें।
मिथुन - मिथुन राशि वालों के लिए यह पावन दिन बहुत ही मंगलकारी होने वाला है। माना जा रहा है कि ये लोग घर, मकान या फिर वाहन में निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही इन्हें शिव कृपा की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़ें: परमज्ञानी होने के बाद भी मंदोदरी की सुंदरता पर मोहित हो गया था दशानन, जानिए इनके विवाह से जुड़ी कथाएं
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।