Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangal Gochar 2025: शनि- मंगल बनाने जा रहे हैं राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    शनि और मंगल का यह राजयोग (Saturn Mars Rajyoga) इस साल कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होगा लेकिन कुछ राशियों को इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इनके (Mangal Gochar 2025) अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है तो आइए यहां जानते हैं कि किन राशियों को लाभ होगा?

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    Mangal Gochar 2025: इन राशियों का खुलेगा भाग्य।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को शुभ परिणाम मिलते हैं, तो कुछ राशियों को अशुभ। इस साल मंगल (Mangal Gochar 2025) और शनि मिलकर एक विशेष राजयोग (Saturn Mars Rajyoga) बनाने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है, तो आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनि-मंगल राजयोग के प्रभाव

    शनि और मंगल का यह राजयोग कुछ विशेष राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा। यह योग इन राशियों के जातकों को धन, समृद्धि और सफलता प्रदान करेगा। इन राशियों के जातकों को करियर में उन्नति, व्यापार में लाभ और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति मिलेगी।

    इन राशियों को मिलेगा फायदा

    मेष राशि

    मेष राशि के जातकों के लिए यह राजयोग (Mangal-Shani Gochar Benefits) विशेष रूप से फलदायी रहेगा। उन्हें करियर में नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में वृद्धि होगी।

    सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों के लिए यह राजयोग आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। उन्हें धन लाभ होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

    वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह राजयोग उनके कार्यक्षेत्र के लिए फलदायी रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को पदोन्नति मिलेगी। वहीं, व्यापार में विस्तार का अवसर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के सातवें दिन इस विधि से करें पूजा, जानें मां का प्रिय भोग और मंत्र

    अन्य राशियों पर प्रभाव

    हालांकि यह राजयोग कुछ राशियों के लिए काफी मुश्किल भरा भी हो सकता है। इन राशियों के जातकों को सावधानी बरतने और धैर्य रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और किसी भी तरह के विवाद से बचें।

    इसके प्रकोप से बचने के उपाय

    शनि और मंगल के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए, इन राशियों के जातकों को कुछ उपाय करने चाहिए, जो इस प्रकार हैं -

    • शनि देव और हनुमान जी की पूजा करें।
    • गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें।
    • अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
    • तामसिक चीजों से परहेज करें।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: कन्या पूजन में न करें ये गलतियां, रुष्ट हो सकती हैं मां दुर्गा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।