Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangal Gochar 2025: मंगल गोचर से इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा, फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापस

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    सनातन धर्म में मंगलवार (Mangal Gochar 2025) का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर एक मनोकामना पूरी होती है। हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकटों का नाश होता है।

    Hero Image
    Mangal Gochar in Chaitra 2025: मंगल देव कब करेंगे राशि परिवर्तन?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल का महीना कई राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। कई राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। वहीं, कई राशि के जातक कारोबार में तरक्की करेंगे। मंगल देव की कृपा इन राशियों पर बरसेगी। ज्योतिष मंगल देव की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में जातक को सफलता मिलती है। साथ ही सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। मंगलवार का व्रत रखने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा, आय और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। आइए, इन राशियों के बारे में जानते हैं

    यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2025: 29 मार्च को न्याय के देवता करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को शनि बाधा से मिलेगी मुक्ति

    मंगल राशि परिवर्तन (Mangal Gochar 2025)

    ज्योतिषियों की मानें तो ऊर्जा के कारक मंगल देव 03 अप्रैल को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन मंगल देव कर्क राशि में गोचर करेंगे। कर्क राशि में मंगल देव 06 जून तक रहेंगे। इसके अगले दिन मंगल देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले मंगल देव पुष्य, आश्लेषा और मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे।

    कन्या राशि

    मंगल देव के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों के जीवन में नया सवेरा होगा। धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। भूमि-भवन या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। आप अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जॉब में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र में से जुड़े लोगों को भी कामयाबी मिल सकती है। बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें। इसके साथ ही गौमाता को चारा खिलाएं। इस उपाय को करने से लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।

    तुला राशि

    मंगल देव के राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस समय शनिदेव की कृपा तुला राशि के जातकों पर बरस रही है। मंगल देव की कृपा से कारोबार में सफलता मिलेगी।   यात्रा के योग बन रहे हैं। देव दर्शन के लिए परिवार वालों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। अपनों का साथ मिलेगा। कारोबार में दोगुना लाभ मिलेगा। धन लाभ होगा। जॉब में प्रमोशन मिलने के चांस बन रहे हैं। कारोबार से जुड़े लोग काम के विस्तार की प्लानिंग कर सकते हैं। काम के लिए नया ऑफर आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: सूर्य गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।