Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtami 2025 Date: 15 या 16 अगस्त, कब है कृष्ण जन्माष्टमी? अभी नोट करें सही डेट और शुभ मुहूर्त

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:02 PM (IST)

    धार्मिक मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ है। इसलिए हर साल इस तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

    Hero Image
    कृष्ण जन्माष्टमी पर कैसे करें लड्डू गोपाल को प्रसन्न

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सावन पूर्णिमा के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होती है। इस माह का विशेष महत्व है। इस माह में गणेश चतुर्थी और कृष्ण जन्माष्टमी समेत कई पर्व मनाए जाते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025 Date) मनाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में बेहद खास रौनक देखने को मिलती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल का अभिषेक और पूजा-अर्चना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रभु की कृपा से सभी मुरादें पूरी होती हैं।

    कृष्ण जन्माष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Shri Janmashtami 2025 Date and Shubh Muhurat)

    भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत- 15 अगस्त को देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर

    भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन-16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, मुरली मनोहर का अवतरण भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मध्य रात्रि में हुआ है। इसलिए मध्य रात्रि में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में 15 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा और वैष्णवजन 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे।

    पूजा करने का शुभ मुहूर्त

    16 अगस्त की रात को 12 बजकर 04 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इस दौरान भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

    ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 07 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजे से 07 बजकर 22 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक

    यह भी पढ़ें: August 2025 festival List: कब है रक्षा बंधन और गणेश चतुर्थी? यहां नोट करें अगस्त महीने के व्रत-त्योहार

    कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समाग्री लिस्ट (Shri Janmashtami 2025 Puja Samagri List)

    चौकी, पीला कपड़ा, दीपक, घी, शहद, दूध, बाती, गंगाजल, दीपक, दही, धूपबत्ती, अक्षत, तुलसी का पत्ता, फल, मिठाई, मिश्री और मिश्री समेत आदि।

    भगवान श्रीकृष्ण को ऐसे करें प्रसन्न

    अगर आप लड्डू गोपाल को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करें। इसके बाद लड्डू गोपाल को मोर पंख अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और लड्डू गोपाल की कृपा प्राप्त होती है।

    जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ

    अगर संतान के जीवन में कोई समस्या आ रही है, तो ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा के समय सच्चे मन से संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा माना जाता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने से संतान की प्राप्ति हो सकती है और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी से पहले घर से निकाल बाहर कर दें ये चीजें, खुश होंगे लड्डू गोपाल

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।