Hindu Nav Varsh 2025 Wishes: इन शानदार मैसेजेस से अपनों को दें हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्र का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू नववर्ष का पहला महीना चैत्र होता है। हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Hindu Nav Varsh 2025 wishes) देते हैं तो ऐसे में आप भी इस आर्टिकल में दिए गए संदेशों के द्वारा अपनों को हिंदू नववर्ष के शुभकामना भेजें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vikram samvat 2082 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 Wishes in Hindi) और हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। ये विक्रम संवत 2082 होगा। हिंदू नववर्ष के पहले दिन लोग देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही विशेष चीजों का दान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इन शुभ काम को करने से हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2025 Whatsapp Status) खुशियों से भरा रहता है। लोग हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2025 Messages in Hindi) की शुरुआत अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (Hindu Nav Varsh 2025 Quotes in Hindi) देकर करते हैं, तो ऐसे आप भी इन संदेशों को अपने करीबियों आदि को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हिंदू नववर्ष 2025 शुभकामनाएं इन हिंदी (Hindu Nav Varsh 2025 Wishes in Hindi)
हिंदू नववर्ष में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से, धन-समृद्धि मिले मां लक्ष्मी से
जीवनभर प्यार मिले सबसे
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
आपको और आपके परिवार को हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों,
सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के दिन घर लाएं ये चीजें, खुशियों से भरा रहेगा साल
सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आपको
हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
ऋतु से बदलता हिंदू वर्ष
नए वर्ष में आती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले से भर जाए,
हम यही दुआ करेंगे,
नया साल आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्र की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
मां तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी हम फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से आते हैं।
चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आशीर्वाद मिले।
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2025 Date: कब से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष, क्या है विक्रम संवत? किसने की थी शुरुआत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।