Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Dussehra 2025: धन की कमी दूर करेंगे तुलसी के ये उपाय, नेगेटिव एनर्जी से मिलेगा छुटकारा

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:27 PM (IST)

    गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2025) के अवसर पर श्रद्धा अनुसार दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना होती है। साथ ही तुलसी से जुड़े उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन तुलसी के उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

    Hero Image
    तुलसी के इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2025) का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस शुभ तिथि पर धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। इसलिए हर साल इस तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान और दान करने का विशेष महत्व है। साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन इन शुभ कामों को करने से साधक को सभी तरह के पापों से छुटकारा मितला है। साथ ही जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं। इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय भी किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन उपायों से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर राशि अनुसार जपें ये सिद्ध मंत्र, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

    प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की कृपा

    अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में गंगाजल चढ़ाएं और इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर आरती। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही रुके हुए काम पूरे होते हैं।

    दूर होगी नेगेटिव एनर्जी

    अगर आप घर में नेगेटिव एनर्जी का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गंगा दशहरा का दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन पीतल के लोटे में गंगाजल लें और उसमें गंगाजल डाल दें। इस जल को घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय करने से नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

    नहीं होगी धन की कमी

    अगर आप जीवन में धन की कमी का सामना कर हैं, तो गंगा दशहरा के दिन तुलसी के पत्तियों को जल से साफ करें। इसके बाद पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।

    यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर शिवलिंग पर इन खास वस्तुओं को चढ़ाने से मिलेगा मोक्ष

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।