Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर राशि अनुसार जपें ये सिद्ध मंत्र, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर (Ganga Dussehra 2025) कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में गंगा स्नान करने से पुण्य फलों में वृद्धि होगी। साथ ही सभी प्रकार के कष्टों एवं संकटों से मुक्ति मिलेगी। वहीं इस साल 06 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार 05 जून के दिन गंगा दशहरा मनाया जाएगा। यह पर्व पुणयदायिनी मां गंगा को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर गंगा स्नान करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। गंगा दशहरा के दिन पितरों का तर्पण एवं पिंडदान भी किया जाता है।
धार्मिक मत है कि गंगा दशहरा के दिन पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वहीं, व्यक्ति विशेष पर पितरों की कृपा बरसती है। उनकी कृपा से सुख, सौभाग्य और वंश में वृद्धि होती है। अगर आप भी अपने पितरों की कृपा पाना चाहते हैं, तो गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करें। इसके बाद देवी मां गंगा और महादेव की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय राशि अनुसार मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: निर्जला एकादशी कब है? नोट करें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के समय ' ॐ नगपुत्रिकायै नमः और ॐ महाकाल नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान ' ॐ भाग्यदायिन्यै नमः और ॐ रुद्रनाथ नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के समय ' ॐ गंगायै नमः और ॐ नटराज नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक गंगा दशहरा को पूजा के समय ' ॐ भागीरत्यै नमः और ॐ चंद्रमोली नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान ' ॐ शुभ्राङ्गायै नमः और ॐ चंद्रधारी नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के समय ' ॐ त्रिवेण्यै नमः और ॐ भोलेनाथ नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक नगंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान ' ॐ भूदायै नमः और ॐ ज्योतिलिंग नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के समय 'ॐ जलरूपायै नमः और ॐ उमापति नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान 'ॐ शाङ्कर्यै नमः और ॐ गोरापति नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान 'ॐ अनन्तायै नमः और ॐ ओंकारेश्वर नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान 'ॐ भीष्ममात्रे नमः और ॐ त्रिनेत्रधारी नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन पूजा के दौरान ' ॐ शुभायै नमः और ॐ लंकेश्वर नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: 8 जून तक इन राशियों पर रहेगी सूर्य देव की विशेष कृपा, नौकरी में बन रहे प्रमोशन के योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।