Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू है चैत्र नवरात्र, 29 या 30 मार्च? यहां दूर करें डेट की कन्फ्यूजन

    अब जल्द ही फाल्गुन माह का समापन होने जा रहा है। इसके बाद चैत्र माह की शुरुआत होगी। इस माह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है क्योंकि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 Start Date) में मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चना होती है। साथ ही व्रत भी किया जाता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र कलश स्थापना का मुहूर्त (Pic Credit-AI)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र का माह पहला महीना होता है। धार्मिक दृष्टि से इस माह को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह की शुरुआत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि इस माह में चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। साथ जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) में विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र नवरात्र के दौरान धरती पर मां दुर्गा का आगमन होता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार चैत्र नवरात्र की डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बन रही है। ऐसे में आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की सही डेट और कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में।  

    चैत्र नवरात्र 2025 डेट (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट होगा। इस प्रकार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होंगे और अगले महीने यानी 07 अप्रैल को पर्व का समापन होगा। इस दिन प्रतिपदा तिथि पर (30 मार्च को) कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक है। इस दौरान कलश स्थापना (Chaitra Navratri 2025 kalash sthapana) कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें।

    (Pic Credit-AI)

    यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2025 Date: मार्च महीने में कब है गुड़ी पड़वा? यहां जानें शुभ मुहूर्त एवं योग

    चैत्र नवरात्र 2025 घटस्थापना पूजा सामग्री लिस्ट (Navratri 2025 Puja Samagri List)

    • गंगाजल
    • मिट्टी का बर्तन और कलश
    • आम या अशोक के पत्ते
    • फूल, फूल माला
    • मिठाई, फल, पंचामृत
    • दूर्वा, अक्षत, रुई की बाती
    • सिक्का
    • साफ लाल कपड़ा
    • शहद, इत्र, घी, गुड़, धूप, कपूर, नैवेद्य
    • जटाओं वाला नारियल
    • लाल रंग का कपड़ा
    • अखंड ज्योति के लिए दीया
    • कलावा/मौली, सुपारी, सिंदूर
    • किसी पवित्र स्थान की मिट्टी

    चैत्र नवरात्र के नियम

    • चैत्र नवरात्र के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।  
    • शराब, तंबाकू और मांसाहारी भोजन का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
    • इसके अलावा नाखून काटने, बाल कटवाने या दाढ़ी काटने से बचना चाहिए।  
    • भोजन में नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2025 Date: इस दिन शुरू होगा हिंदू नववर्ष, अभी नोट करें सही डेट

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।