Chaitra Navratri 2024: मंगलवार को पूजा के समय करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, कर्ज की समस्या से मिलेगी निजात
सनातन शास्त्रों में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की महिमा का गुणगान विस्तारपूर्वक किया गया है। जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना स्वयं देवों के देव महादेव करते हैं। धार्मिक मत है कि मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट यथाशीघ्र दूर हो जाते हैं। साथ ही आय आयु सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 15 Apr 2024 03:04 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2024 Day 8: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। साथ ही सरकारी नौकरी की प्राप्ति हेतु मंगलवार के दिन व्रत-उपवास भी रखा जाता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शुभ योग बन रहा है, जब अष्टमी तिथि मंगलवार के दिन है। सनातन शास्त्रों में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की महिमा का गुणगान विस्तारपूर्वक किया गया है। जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना स्वयं देवों के देव महादेव करते हैं। धार्मिक मत है कि मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट यथाशीघ्र दूर हो जाते हैं। साथ ही आय, आयु, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी आर्थिक विषमता को दूर करना चाहते हैं, तो चैत्र नवरात्र के आठवें दिन पूजा के समय ये चमत्कारी स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: जानें, विक्रम संवत 2081 के राजा और मंत्री कौन हैं और कैसा रहेगा वर्षफल ?
श्री मंगल चंडिका स्तोत्र
“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं सर्वपूज्ये देवी मङ्गलचण्डिके ।ऐं क्रूं फट् स्वाहेत्येवं चाप्येकविन्शाक्षरो मनुः ।।पूज्यः कल्पतरुश्चैव भक्तानां सर्वकामदः ।
दशलक्षजपेनैव मन्त्रसिद्धिर्भवेन्नृणाम् ।।मन्त्रसिद्धिर्भवेद् यस्य स विष्णुः सर्वकामदः ।
ध्यानं च श्रूयतां ब्रह्मन् वेदोक्तं सर्व सम्मतम् ।।देवीं षोडशवर्षीयां शश्वत्सुस्थिरयौवनाम् ।सर्वरूपगुणाढ्यां च कोमलाङ्गीं मनोहराम् ।।श्वेतचम्पकवर्णाभां चन्द्रकोटिसमप्रभाम् ।वन्हिशुद्धांशुकाधानां रत्नभूषणभूषिताम् ।।बिभ्रतीं कबरीभारं मल्लिकामाल्यभूषितम् ।बिम्बोष्टिं सुदतीं शुद्धां शरत्पद्मनिभाननाम्।।ईषद्धास्यप्रसन्नास्यां सुनीलोल्पललोचनाम् ।
जगद्धात्रीं च दात्रीं च सर्वेभ्यः सर्वसंपदाम् ।।संसारसागरे घोरे पोतरुपां वरां भजे ।।देव्याश्च ध्यानमित्येवं स्तवनं श्रूयतां मुने ।प्रयतः संकटग्रस्तो येन तुष्टाव शंकरः ।।