Baisakhi 2025 Wishes: अपने प्रियजनों को दें बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं, भेजें ये चुनिंदा मैसेज
हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार रबी फसल के तैयार होने पर बैसाखी (Baisakhi ki lakh lakh vadhaiyan in hindi) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को बैसाखी शुभकामनाएं (Baisakhi 2025 Wishes) देते हैं। साथ ही विशेष चीजों का दान करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 13 अप्रैल (Baisakhi 2025 Date) को बैसाखी का पर्व अधिक धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन से तैयार रबी फसल की कटाई की शुरुआत होती है। साथ ही इस दिन कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें अधिक संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस पर्व की लोग एक-दूसरे को पर्व की बधाई (Baisakhi 2025 Quotes) भी देते हैं, तो ऐसे में आप इन संदेशों के द्वारा बैसाखी की (Baisakhi ki Hardik Shubhkamnaye) की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं (Baisakhi ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi)
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
आपको और आपके परिवार को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बोल दो बैसाखी की शुभकामनाएं
जो आए आपके सामने!
आपको और आपके परिवार को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरुद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का पर्व
आपको बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
बस यही कामना है हमारी
हर घर में बनी रहे खुशहाली
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
आपको बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2025: शुभ परिणाम देंगे बैसाखी पर किए गए ये काम, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरी
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो
आपको और आपके परिवार को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
अन्नदाता की खुशहाली,
और समृद्धि के पर्व,
बैसाखी पर आप सभी को,
आपको बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई,
नाचो, गाओ और जश्न मनाओ,
सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई।
हैप्पी बैसाखी 2025
नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
आपको और आपके परिवार को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
आपको बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2025: सिख धर्म के लिए बेहद खास है बैसाखी, जानिए कब और कैसे मनाया जाता है यह त्योहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।