Baisakhi 2025: शुभ परिणाम देंगे बैसाखी पर किए गए ये काम, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरी
सिख समुदाय के लिए बैसाखी का पर्व एक खास महत्व रखता है क्योंकि यह दिन सिख नववर्ष के साथ-साथ खालसा पंथ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी के साथ इस पर्व का फसलों से भी एक खास संबंध है। क्योंकि वैशाख माह में ही तक रबी की फसलें पक जाती हैं और उनकी कटाई शुरू हो जाती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल वैशाख के महीने में आने वाली मेष संक्रांति के दिन बैसाखी का पर्व मनाया जाता है। यह महापर्व मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल बैसाखी का पर्व रविवार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन पर किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
किए जाते हैं ये काम
बैसाखी के दिन सूर्य देव की पूजा करना काफी शुभ माना गया है। इसी के साथ सिख समुदाय के लोग इस दिन पर गुरुद्वारे या मंदिर आदि जाकर ईश्वर को याद करते हैं और अच्छी फसल के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। इसी के साथ बैसाखी को नए काम की शुरुआत के लिए भी एक शुभ दिन माना जाता है।
इन चीजों के दान से मिलेगा लाभ
बैसाखी पर, स्नान-दान करने का काफी महत्व माना गया है। ऐसे में इस दिन पर नई फसल से पैदा हुए अनाज, कपड़े या फिर धन का दान किया जा सकता है। इसी के साथ इस दिन पर पवित्र नदी में स्नान करना या फिर तीर्थ पर जाकर स्नान करना काफी पुण्यदायी माना गया है।
यह भी पढ़ें - Surya Gochar May 2025: सूर्य करेंगे वृष राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
(Picture Credit: Freepik)
सुख-समृद्धि का होगा आगमन
बैसाखी के दिन घर के मंदिर में और मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं। वहीं इस दिन पर आटे का दीपक बनाकर जलाना भी काफी शुभ माना गया है। बैसाखी के खास दिन पर आप अपने घर में सूर्य यंत्र की भी स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
(Picture Credit: Freepik)
न करें ये काम
बैसाखी एक शुभ दिन है, ऐसे में इस दिन पर काले या फिर नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। बैसाखी के दिन तली-भुनी चीजों को खाने से परहेज करें। इसी के साथ इस दिन पर मन में किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं और किसी के साथ दुर्व्यवहार भी न करें। इस दिन पर क्रोध या फिर लड़ाई-झगड़े से भी दूर रहें।
यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025 Daan: सौभाग्य लाता है अक्षय तृतीया पर किया गया दान, कभी कम नहीं होता इसका फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।