Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वेंगा ने की हैं ये भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
बाबा वेंगा की आंखो की रोशनी 12 साल की उम्र में चली गई थी। बाबा वेंगा (Baba Vanga 2025 predictions) को सटीक भविष्यवाणियो को लेकर पहचाना जाता है। उन्होंने ऐसी कई भविष्यवाणियां (Baba Vanga Predictions For India) की हैं जो सच साबित हो रही हैं। अब एक बार फिर से उनकी भविष्यवाणी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में देश-विदेश में बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणी (Baba Vanga 2025 predictions) को लेकर बेहद प्रसिद्ध हैं। उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं। बाबा वेंगा का जन्म वर्ष 1911 में हुआ था। बाबा वेंगा प्रथम विश्व युद्ध के समय सेना में भर्ती हुए थे। इस दौरान उनकी मां की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने सोवियत संघ के विघटन और 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की हैं। उनमें से अधिक भविष्यवाणियां (future prophecy) सही साबित हुई हैं। बाबा वंगा के अनुसार, साल 2025 आर्थिक दृष्टि से उथल-पुथल वाला रहने वाला है। उन्होंने 2025 में वैश्विक आर्थिक पतन को लेकर भी भविष्यवाणी है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं बाबा वंगा की भविष्यवाणियां।
आर्थिक पतन की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ( global fears) के अनुसार, महान देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। उदाहरण के लिए चीन पर अमेरिका की तरफ से बड़े टैरिफ (सीमा शुल्क) लगाए गए हैं। बता दें कि चीनी आयातों पर 145 प्रतिशत का टैक्स लगाया है। ऐसे में बाबा वेंगा की आर्थिक पतन की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मार्किट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो ऐसी स्थितिमें मुद्रास्फीति दर भी जाती है। आर्थिक उथल-पुथल की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: युद्ध को लेकर बाबा वेंगा ने की थी ये भविष्यवाणी, क्या होने वाली है सच
बाबा वेंगा ने 2025 में भूकंप को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उनकी यह भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है। जैसे- मार्च में म्यांमार में आया विनाशकारी भूकंप, जिससे अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई।
इस प्रकार है बाबा वेंगा की प्रमुख भविष्यवाणी है
- यूरोप में संघर्ष की वजह से 2025 में महाद्वीप के लोग तबाह हो जाएंगे।
- वर्ष 2033 में विश्वभर के समुद्र का जल स्तर में वृद्धि होगी।
- वर्ष 2130 में लोग एलियन से करेंगे।
- वर्ष में 2170 विश्व के कई हिस्सों में सूखा हो जाएगा।
बाबा वेंगा ये भविष्यवाणियां हुईं हैं सच
बाबा वेंगा के द्वारा की गई है 9/11 हमले की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। इसके अलावा सोवियत संघ के विघटन को लेकर की गई भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है।
बाबा वेंगा के अनुसार, 2025 में कई देशों के बीच युद्ध हो सकता है। ऐसे में अब रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सटीक मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए ये हैं भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।