Baba Vanga Predictions: साल 2024 में सच साबित हुईं बाबा वेंगा की ये डरावनी भविष्यवाणियां
जल्द ही नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। बाबा वेंगा (Baba Vanga Predictions 2024) जो एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता हैं उन्होंने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी भी कर दी थीं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2024 के लिए उनकी कौन-कौन सी भविष्यवाणियां हैं जो इस वर्ष में सच साबित हो चुकी हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बाबा वेंगा असल में बुल्गारिया के भविष्यवक्ता हैं, जिनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों पर कई लोगों का अटूट विश्वास है। क्योंकि बाबा वेंगा द्वारा की गई 80 से 90 फीसद भविष्यवाणी अब तक सही साबित हो चुकी हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2024 के लिए के लिए की गई बाबा वेंगा की कितनी भविष्यवाणी सच साबित हुईं।
कैंसर के टीके को लेकर भविष्यवाणी
वर्ष 2024 के लिए बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी की थी कि इस साल तक कैंसर के टीके का विकास हो जाएगा। कई देशों में कैंसर की वैक्सीन के ट्रायल भी चल रहे हैं, जो काफी कारगर हैं। साथ ही ऐसी वैक्सीन का इजाद भी हुआ है, जो मौजूदा कैंसर के विकास को रोकती है।
सच हुई ये बात
वर्ष 2024 के लिए बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि इस साल पूरी दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। जिसका उदाहरण हमें कोरोना काल में देखने को मिला। कोविड के चलते कई देशों की जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें - Mahabharat Katha: महाभारत ग्रंथ से लें ये सीख, जीवन में न दोहराएं इन पात्रों की गलतियां
देखने को मिले कई उदाहरण
बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए गंभीर मौसम की घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इस साल में धरती का तापमान चरम पर होगा। उनकी यह बात काफी हद तक सच साबित हुआ, और देश के कई हिस्सों में तापमान 40 के भी पार पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें - Baba Vanga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए ये हैं भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
ये बात हो रही है सच
बाबा वेंगा ने अपनी मृत्यु से पहले साइबर हमलों की बात भी कही थी है और इसे वैश्विक स्तर पर सुरक्षा की दृष्टि से एक जोखिम बताया था। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई और साइबर अटैक आज दुनिया के लिए एक खतरा बना हुआ है। साल 2024 में साइबर हमलों के कई मामले सामने आए हैं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।