Baba Vanga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए ये हैं भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
विश्वभर में भविष्यवक्ता बाबा वेंगा प्रसिद्ध हैं। वह प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2025 के लिए ऐसी कई भविष्यवाणियां की हैं जिससे दुनियाभर के लोगों में डर का माहौल है। नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं तो ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएंगे बाबा वेंगा के द्वारा वर्ष 2025 (Baba Vanga 2025 Predictions) के लिए की गईं भविष्यवाणियां।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2024 का अंतिम महीना यानी दिसंबर चल रहा है और कुछ ही दिनों के बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है। नववर्ष के आरंभ से पहले कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आने वाले साल में क्या-क्या बड़ा होने वाला है। अगर आप भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्ष 2025 में कौन-कौन सी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं, तो ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएंगे बुल्गारिया के नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के द्वारा की गई भविष्यवाणियों (Baba Vanga predictions 2025) के बारे में।
कौन थे बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का जन्म वर्ष 1911 में हुआ और वर्ष 1996 में निधन हो गया था। अपने जीवन के दौरान उन्होंने कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। वह दुनियाभर में भविष्यवक्ताओं में से एक हैं। बाबा वेंगा ने कई कविता लिखी थी। इसके माध्यम से उन्होंने भविष्य में होने वाली घटनाओं का उल्लेख किया था। इनमें में से कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं हैं। आपको एक बात को जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने जीवन के दौरान 5000 से भी अधिक वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी।
वर्ष 2025 के लिए भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, वर्ष 2025 में सीरिया का पतन विश्वस्तर पर संघर्ष का कारण बनेगा। उन्होंने कहा था कि सीरिया के पतन के बाद पूर्व और पश्चिम देशों के बीच विश्वस्तर पर युद्ध शुरू होगा, जिसे तीसरे विश्वयुद्ध (World War III 2025) के नाम से जाना जाएगा। बाबा वेंगा की मानें तो यूरोप (Europe conflict 2025) में होने वाले युद्ध की वजह से मानव जाति के विनाश का आरंभ होगा।
इसके अलावा बाबा वेंगा ने वर्ष 2025 के लिए के भविष्यवाणी की है कि इंसान धरती के बाहर संवाद स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होने यह भी कहा है कि वर्ष 2025 में ऐसी बड़ी आपदाएं आएंगी, जिससे धरती के खत्म होने की शुरुआत होगी।
ये भविष्यवाणियां हुईं हैं सच
बाबा वेंगा ने 9/11 हमले की भी भविष्यवाणी की थी। उनके द्वारा की गई ये भविष्यवाणी सच साबित हुई है। इसके अलावा उन्होंने सोवियत संघ के विघटन के बारे में भी कहा था, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Festival List 2025 : साल 2025 में कब पड़ेगा कौन सा त्योहार? जानिए मकर संक्रांति से लेकर दिवाली तक की डेट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।