Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या साल 2025 में आएगी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की 3 भविष्यवाणियों ने बढ़ाई टेंशन; सच साबित हुआ तो मचेगा हाहाकार

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 07:03 PM (IST)

    बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवक्ताओं में से हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर 9/11 के आतंकी हमले समेत इनकी कई भविष्यवाणियां आज एकदम सटीक साबित हो रही हैं। ऐसे में इनकी अगर आगे की भविष्यवाणियों को मानें तो साल 2025 में पूरी दुनिया में उथल-पुथल आ सकती है। इन्होंने अगले साल के लिए कई भयावह अनुमान लगाए हैं।

    Hero Image
    बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में कई समानताएं पाई गई हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भविष्यवाणी पर आमौतर पर विश्वास न करने की सलाह दी जाती है और इसे अंधविश्वास माना जाता है। हालांकि, कुछ भविष्यवक्ता ऐसे हुए हैं, जिनकी आज के लिए की गई भविष्यवाणियां एकदम सच साबित हो रही हैं। ऐसे में दुनिया को सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि क्या उन्होंने वाकई में भविष्य देख लिया था या यह सिर्फ एक महज संयोग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस, दो ऐसे ही भविष्यवक्ता हैं, जिनके द्वारा की गईं अधिकतर भविष्यवाणियां आज हकीकत में होती हुई दिख रही हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि दोनों के जन्म के बीच तीन सदियों का अंतर था, फिर भी दोनों के भविष्यवाणियों में कई समानताएं पाई गई हैं।

    कौन हैं बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस?

    बता दें कि बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली थीं। वह दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में से एक हैं। उनकी 1996 में मृत्यु हो गई थी। वहीं नास्त्रेदमस फ्रांस के 16वीं सदी के भविष्यवक्ता थे। ये सिर्फ भविष्यवक्ता ही नहीं, बल्कि डॉक्टर और शिक्षक भी थे। इन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन किया था। इन्हें इनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए याद किया जाता है।

    (नास्त्रेदमस)

    इन दोनों भविष्यवक्ताओं ने इंसानों और एलियन का संपर्क, व्लादिमीर पुतिन की हत्या का प्रयास, यूरोप में आतंकवादी हमले और किंग चार्ल्स के लिए एक अशांत शासनकाल सहित आश्चर्यजनक रूप से समान भविष्यवाणियां की हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों रहस्यवादियों ने 2025 में यूरोप में एक विनाशकारी संघर्ष की भविष्यवाणी की है, जिसने एक व्यापक बहस छेड़ दी है।

    कई भविष्यवाणियां हुईं सच

    बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 के आतंकवादी हमलों, राजकुमारी डायना की मौत, चर्नोबिल आपदा और ब्रेक्सिट जैसी प्रमुख विश्व घटनाओं की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा की आगे की भविष्यवाणियों की बात करें तो उन्होंने 2025 में यूरोप में एक भयावह युद्ध की भविष्यवाणी की है, जिसमें व्यापक तबाही और महत्वपूर्ण जनसंख्या हानि की बात कही गई है।

    उनकी भविष्यवाणी से पता चलता है कि यूक्रेन पर चल रहे रूसी आक्रमण से अलग, दोनों देशों के बीच एक नया संघर्ष पैदा होगा। उन्होंने दो क्रांतिकारी घटनाक्रमों की भी भविष्यवाणी की है- एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ यानी एलियंस के साथ इंसानों का संपर्क एवं टेलीपैथी में बड़ी सफलता, यानी मन-से-मन की संचार तकनीक।

    यूरोप के भयावह भविष्य की कल्पना

    वहीं नास्त्रेदमस ने भी यूरोप के लिए एक भयावह भविष्य की कल्पना की है। उनकी सदियों पुरानी भविष्यवाणियां महाद्वीप को घेरने वाले क्रूर युद्धों और दुश्मनों से भी बदतर प्राचीन प्लेग के पुनरुत्थान की बात करती हैं। नास्त्रेदमस ने यह भी कहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष आपसी थकान के कारण समाप्त हो जाएगा, यानी दोनों पक्षों के संसाधन और इच्छाशक्ति कम होगी।

    वहीं उन्होंने ब्राजील में ज्वालामुखी विस्फोट और भयंकर बाढ़ सहित विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी है। इन आपदाओं के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जो संभावित रूप से वैश्विक व्यवस्था को नया रूप दे सकते हैं।