Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Vanga Predictions: युद्ध को लेकर बाबा वेंगा ने की थी ये भविष्यवाणी, क्या होने वाली है सच

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:49 AM (IST)

    बाबा वेंगा (Baba Vanga Predictions) एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता हैं जिनका संबंध बुल्गारिया से माना गया है। उनमें आस्था रखने वाले लोगों का मानना है कि उनके द्वारा की गईं भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं। यह देखा भी गया है कि बाबा वेंगा द्वारा द्वारा की गई 80 से 90 फीसद भविष्यवाणी अब तक सही साबित हो चुकी हैं।

    Hero Image
    Baba Vanga Predictions बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बाबा वेंगा की मृत्यु सन् 1996 में हुई थी, लेकिन उन्होंने कई वर्षों बाद तक की भी भविष्यवाणियां कर दी हैं। अब तक उनकी आर्थिक संकट, गंभीर मौसमी घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी अब तक सच साबित हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 मई 2025 को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया गया, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी। चलिए जानते हैं कि बाबा वेंगा ने युद्ध (Baba Vanga War Predictions) को लेकर क्या भविष्यवाणी की थी।

    युद्ध के बारे में क्या कहा

    बाबा वेंगा का कहना था कि साल 2025 में यूरोप के कई देशों में भीषण युद्ध होने की संभावना है। इससे कई देशों पर भी युद्ध का प्रभाव पड़ेगा और इससे मानवता भी खतरे में पड़ जाएगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी भी सच मानी जा रही है।

    अब ये भविष्यवाणी हुई हैं सच

    बाबा वेंगा ने 2025 में विनाशकारी भूकंपों की भी भविष्यवाणी की थी। 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया रिकार्ड किया गया, जिसमें लगभग जिसमें कई लोगों की जान गई और बहुत नुकसान भी हुआ। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इस भूकंप से थाईलैंड भी प्रभावित हुआ।

    यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: इन कामों से पाएं नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, मिलेगी नई राह

    सच हुई ये बातें

    कोविड-19 महामारी जैसी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। इसी के साथ बाबा वेंगा ने वर्ष 2024 के लिए यह भविष्यवाणी की थी कि पूरी दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान कोविड के चलते कई देशों की जीडीपी में भारी गिरावट आई थी। अमेरिका में हुआ 9/11 का हमला और 1997 में राजकुमारी डायना की मृत्यु भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में ही शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें - Baba Vanga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए ये हैं भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।