Vaishakh 2025 Wedding Dates: वैशाख महीने में इतने दिन बजेगी शहनाइयां, यहां देखें विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट
आत्मा के कारक सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर साधक गंगा स्नान कर सूर्य देव की पूजा करते हैं। सूर्य देव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुखों का आगमन होता है। वैशाख महीने (Vaishakh 2025 Wedding Dates) में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आत्मा के कारक सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। खरमास समाप्त होने के साथ ही सभी प्रकार के मांगलिक काम किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में वैशाख का महीना चल रहा है। विवाह के लिए वैशाख का महीना शुभ होता है। ज्योतिषियों की मानें तो वैशाख महीने में विवाह करना शुभ होता है। इस महीने में विवाह करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है। अगर आप भी वैशाख महीने में विवाह करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वैशाख माह के विवाह मुहूर्त (May 2025 Vivah Muhurat) की तिथियां जानते हैं-
यह भी पढ़ें: कन्या राशि के जातकों को कब मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति, ऐसे करें न्याय के देवता को प्रसन्न
वैशाख माह विवाह मुहूर्त
- 16 अप्रैल को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दिन अनुराधा और अमृत सिद्धि योग है।
- 18 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि है।
- 19 अप्रैल के दिन विवाह मुहूर्त है। इस दिन मूल नक्षत्र और शिव योग बन रहा है।
- 20 अप्रैल को विवाह मुहूर्त है। इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग है।
- 21 अप्रैल को लग्न मुहूर्त है। इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग है।
- 25 अप्रैल के दिन भी लग्न मुहूर्त है। इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और इंद्र योग है।
- 29 अप्रैल को विवाह के लिए शुभ दिन है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग है।
- 30 अप्रैल के दिन विवाह मुहूर्त है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग है।
- 1 मई को लग्न मुहूर्त है। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का हैं।
- 5 मई के दिन भी विवाह मुहूर्त है। इस दिन मघा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग है।
- 6 मई को लग्न मुहूर्त है। इस दिन मघा नक्षत्र और ध्रुव योग बन रहा है।
- 8 मई के दिन भी विवाह मुहूर्त है। इस दिन उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र का योग है।
- 10 मई को विवाह मुहूर्त है। इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग है।
यह भी पढ़ें: सिंह राशि के जातकों को कब मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।