Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर किए गए इन कामों से जीवनभर मिलेगा लाभ, नहीं सताएंगे दुख
इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) का पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस तिथि पर जप-तप यज्ञ पितृ-तर्पण दान-पुण्य आदि जैसे कार्यों को करने से इसका पुण्य जीवन भर बना रहता है। ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर ये कार्य करते हैं तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज भी कहा जाता है, को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस तिथि को सौभाग्य और सफलता से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप इसी तिथि पर कौन-से कार्य करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
किन चीजों का करें दान
अक्षय तृतीया के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है। इस दिन पर किसी पवित्र नदी में स्नान कर गरीबों व जरूरतमंद लोगों के बीच अपनी क्षमतानुसार, अनाज जैसे गेहूं, चावल, जौ, कपड़े, जल, सोने-चांदी की चीजें या फिर धन आदि दान कर सकते हैं। इसी के साथ इस दिन पर सफेद चीजों का दान करना भी शुभ माना जाता है। इसके लिए आप दूध, दही, शक्कर, खीर, शंख और सफेद कपड़े आदि का दान कर सकते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
करें इन चीजों की खरीदारी
अक्षय तृतीया के दिन स्नान-दान के साथ-साथ सोना-चांदी की खरीदना भी विशेष फलदायी मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से व्यक्ति को धन-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। इसी के साथ इस दिन पर नमक, मिट्टी और पीतल के बर्तन और पीली सरसों आदि खरीदने से भी आपको लाभ मिल सकता है।
इस तरह करें पूजा
अक्षय तृतीया के दिन धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। अक्षय तृतीया पर विधिवत रूप से मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा-अर्चना करें। पूजा में घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल अर्पित करें। इसी के साथ खीर का भोग लगाएं और कुबेर देव व लक्ष्मी जी के मंत्रों का जप व आरती करें। ऐसा करने से साधक को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
(Picture Credit: Freepik)
यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में रखें ये चीजें, नहीं सताएगी पैसों की कमी
कर सकते हैं ये शुभ कार्य
अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त भी माना गया है। ऐसे में इस दिन पर बिना किसी मुहूर्त के भी शादी, सगाई, मुंडन आदि जैसे शुभ व मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इसी के साथ ही यह तिथि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए भी काफी शुभ मानी गई है।
पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
अक्षय तृतीया के दिन आप पितृ-तर्पण और पितरों के निमित्त दान भी कर सकते हैं, जिससे आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन पर पूर्वजों के नाम पर उनकी पसंद का भोजन और वस्तुओं का दान करें। इसी के साथ अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन भी जरूर करवाना चाहिए, पितरों की कृपा आपके पूरे परिवार पर बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्यों महत्वपूर्ण है तुलसी पूजा? जानें इसका धार्मिक महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।