Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में रखें ये चीजें, नहीं सताएगी पैसों की कमी
वैदिक पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही तिजोरी से जुड़े कई उपाय भी किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) मनाई जाती है। इस तिथि को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन से तिजोरी हमेशा भरी रहती है। अगर आप धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुछ चीजों को रखें। ऐसा माना जाता है कि तिजोरी (Tijori Ke Upay) से जुड़े उपाय करने से साधक को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में किन चीजों को रखना चाहिए?
धन में होगी बरकत
सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक काम में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में अक्षत तृतीया की रात को हल्दी की पांच गांठ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है और धन में बरकत होती है।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया की रात घर के इन स्थानों पर जलाएं दीपक, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
देवी लक्ष्मी और शंख का गहरा संबंध है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन रात को तिजोरी में शंख रख दें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को विधिपूर्वक करने से घर में खुशियों का आगमन होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
धन की होगी प्राप्ति
अगर आप धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुबेर यंत्र को रखें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तिजोरी में कुबेर यंत्र को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
किस दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र में तिजोरी को रखने के लिए सही दिशा का उल्लेख किया गया है। तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना उत्तम माना जाता है। इस दिशा में तिजोरी को रखने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है।
यह भी पढ़ें: Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन करें ये वास्तु के उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।