Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता के इस श्लोक ने बनाया ऐश्वर्या राय के कान्स लुक को खास, क्या आप जानते हैं इसका सार?

    Updated: Fri, 23 May 2025 01:48 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बनारसी ब्रोकेड केप में नजर आईं जिस पर भगवद गीता का श्लोक लिखा था। इस श्लोक में भगवान कृष्ण अर्जुन को कर्म करने और फल की चिंता न करने का उपदेश देते हैं। इसका सार यह है कि व्यक्ति को बिना स्वार्थ भाव से कर्म करते रहना चाहिए और निराश होकर गलत फैसले लेने से बचना चाहिए।

    Hero Image
    Bhagavad Gita: गीता के इस श्लोक का सार।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत ली, जिनके लुक्स ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अदाकारा के दूसरे दिन (Cannes 2025) के लुक्स में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस (Aishwarya Rai Bachchan) बनारसी ब्रोकेड केप पहनी नजर आईं, जिसपर भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक लिखा हुआ था, आइए वाराणसी में हाथ से बुने गए इस श्लोक का अर्थ जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Img Caption - Instagram

    श्लोक

    ''कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।

    मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि''॥

    अर्थ - गीता के इस श्लोक में भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि ''आपको सिर्फ अपने कर्म करने का अधिकार है, लेकिन उन कर्मों के फलों का नहीं। कर्म के फलों को अपना उद्देश्य न बनने दें, न ही उसके प्रति किसी भी तरह की आसक्ति (मोह) रखें।''

    यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा के दिन इन स्थानों में जलाएं दीपक, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी

    गीता के इस श्लोक का सार

    भगवद्गीता के इस श्लोक (Bhagavad Gita Sloka) में "कर्मयोग" का सार है कि कैसे? किसी भी व्यक्ति को बिना स्वार्थ भाव से अपना कर्म करना चाहिए और अपने सभी कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए। हालांकि कई बार जीवन में ऐसे भी पल आते हैं, जिसमें व्यक्ति निराश होकर गलत फैसले ले लेता है, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए।

    क्योंकि सभी को समय के अनुसार उचित फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, जो लोग ऐसा करने में सफल होते हैं, उन्हें कभी जीवन में निराशा का सामना नहीं करना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025 3rd: तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी को चढ़ाएं उनके ये प्रिय भोग, हर दिन रहेगा खुशहाल

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner