Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bada Mangal 2025 3rd: तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी को चढ़ाएं उनके ये प्रिय भोग, हर दिन रहेगा खुशहाल

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:00 PM (IST)

    ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता हैं। यह बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार तीसरा बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025 3rd Tuesday) 27 मई को पड़ रहा है तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस दिन हनुमान जी को भोग के रूप में क्या चढ़ाना चाहिए?

    Hero Image
    Bada Mangal 2025 3rd:हनुमान जी के प्रिय भोग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बहुत शुभ माना जाता है। इसे 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' के नाम से जाना जाता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इस दिन उनकी आराधना करने से सभी दुखों का अंत होता है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस दिन (Bada Mangal 2025 3rd Tuesday) पवन पुत्र की पूर्ण कृपा पाने के लिए उन्हें कुछ विशेष भोग अर्पित करने चाहिए, तो चलिए उन भोग के बारे में जानते हैं।

    तीसरे बड़े मंगल के भोग (Lord Hanuman Favorite Bhog)

    Img Caption - Freepic

    बेसन के लड्डू

    बेसन के लड्डू भगवान हनुमान (Hanuman Puja For Happiness) को बहुत पसंद हैं। यह उनके प्रिय भोगों में से एक है। ऐसे में तीसरे बड़े मंगल के दिन बेसन के लड्डू हनुमान जी को चढ़ाएं। इससे बल, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद मिलता है।

    मालपुआ

    मालपुआ हनुमान जी को अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में तीसरे बड़े मंगल पर मालपुए का भोग वीर बजरंगी को खुश करने के लिए अवश्य लगाएं। ऐसा करने जीवन के साथ-साथ रिश्तों में मिठास बढ़ती है।

    चूरमा

    राजस्थान और गुजरात में पवन पुत्र को चूरमे का भोग लगाने का विधान है। कहते हैं कि यह हनुमान जी का प्रिय भोग है। माना जाता है इसे चढ़ाने से हनुमान जी भक्तों को निरोगी काया और सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं।

    मीठा पान

    पान का बीड़ा हनुमान जी को बहुत प्रिय है, विशेष रूप से मीठा पान, जो कि आमतौर पर आपने हर बड़े मंदिर में उन्हें चढ़ाते हुए देखा होगा। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाने से वे खुश होते हैं और भक्तों के सभी दुखों का अंत करते हैं।

    गुड़ और चना

    गुड़ और चने का भोग हनुमान जी को सबसे अधिक चढ़ने वाले भोग में से एक है। इसे अर्पित करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी पापों का नाश करते हैं।

    भोग चढ़ाने के नियम

    • भोग लगाने से पहले पवित्र स्नान करें और शुद्ध वस्त्र पहनें।
    • भोग चढ़ाते समय हनुमान जी के वैदिक मंत्रों का जप करें।
    • भोग चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को परिवार के साथ व अन्य सदस्यों में भी बांटें।
    • भोग में तामसिक चीजें शामिल न करें।

    यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, घर में होगा देवी लक्ष्मी का आगमन

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।