Bada Mangal 2025 3rd: बड़े मंगल पर मिल रहे हैं ये शुभ संकेत, तो समझें वीर बजरंगी हैं खुश
ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है जो हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी दुखों का अंत होता है। वहीं बड़े मंगल पर कुछ ऐसे संकेत हैं उनका दिखना शुभता का प्रतीक माना जाता है आइए जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' कहा जाता है। यह भगवान हनुमान की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी उपासना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही आने वाले संकटों का अंत होता है।
वहीं, इस दौरान (Bada Mangal 2025 3rd) कुछ ऐसे संकेत हैं, अगर वो आपको दिख जाएं तो समझिए कि आपके ऊपर वीर हनुमान की बहुत कृपा है, तो आइए आपको उन शुभ संकेत के बारे में बताते हैं।
बड़े मंगल पर बंदर दिखने का मतलब (Monkey Sighting On Bada Mangal)
राम भक्त की पूजा वानर स्वरूप में भी होती है और वे वानरों के स्वामी माने जाते हैं। ऐसे में किसी भी मंगलवार या फिर बड़े मंगल के दिन बंदर का दिखना बहुत ही फलदायी माना जाता है। कहते हैं कि यह संकेत भगवान हनुमान की कृपा और प्रसन्न होने का प्रतीक है। ऐसे में आइए किस मुद्रा बंदर दिखना शुभ माना जाता है यहां जानते हैं।
- बड़े मंगल पर सपने में बंदर का दिखना - अगर आपको बड़े मंगल पर सपने में बंदर दिख जाए, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है। इसके साथ ही आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं और सभी कामों में सफलता मिलने के चांस हैं।
- खाने की चीज बंदर का हाथ से झपटना - हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से जाना जाता है। ऐसे में अगर आपके हाथ से बड़े मंगल पर बंदर हाथ से कोई भी खाने की चीज झपटते हैं, तो इसका मतलब है कि पवन पुत्र आपसे खुश हैं और जल्द वे आपकी सभी परेशानियों को दूर करने वाले हैं।
- बड़े मंगल पर बंदर का दिखना - बड़े मंगल के दिन रास्ते, छत या अन्य किसी स्थान पर बंदर दिखने का मतलब है कि आपके लंबे समय से रुके हुए काम बनने वाले हैं। इसके साथ ही आपके ऊपर वीर बजरंगी की कृपा है।
- शांत बैठा हुआ बंदर - धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर घर से बाहर जाते समय आपको शांत बैठा हुआ बंदर दिख जाए, तो इसका मतलब यह है कि आपके परिवार में खुशियां आने वाली हैं, क्योंकि यह शांति और सुख का प्रतीक है।
- हंसता हुआ बंदर - अगर आपको बड़े मंगल पर बंदर हंसता हुआ या प्रसन्न मुद्रा में दिख जाए, तो यह भौतिक सुखों की प्राप्ति और जीवन में शुभता आने का संकेत माना जाता है।
यह भी पढ़ें: भगवान गणेश को क्यों नहीं चढ़ाई जाती है तुलसी? जानें इसके पीछे की वजह
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।