Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 23 July 2025: सावन शिवरात्रि पर बन रहे ये महासंयोग, जानें महादेव के अभिषेक का शुभ मुहूर्त और पूजा समय

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:11 AM (IST)

    आज यानी 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद खास माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत करने से महादेव मुरादें पूरी करते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का (Aaj ka Panchang 23 July 2025) पंचांग।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 23 July 2025: आज का पंचांग

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 23 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। हर साल इस तिथि पर सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का जल (shivratri jal abhishek time 2025) चढ़ता है और भक्त महादेव का विधिपूर्वक अभिषेक करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं और महादेव की कृपा बरसती है। ऐसे में आइए जानते हैं आज के पंचांग (Aaj ka Panchang 23 July 2025) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिथि: कृष्ण चतुर्दशी

    मास पूर्णिमांत: सावन

    दिन: बुधवार

    संवत्: 2082

    तिथि: 24 जुलाई को कृष्ण चतुर्दशी प्रात: 02 बजकर 28 मिनट तक

    योग: व्याघात दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक

    करण: विष्टि दोपहर 03 बजकर 31 मिनट तक

    करण: शकुनि प्रात: 02 बजकर 28 मिनट तक

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर

    सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 17 मिनट पर

    चंद्रोदय: 24 जुलाई को प्रातः 04 बजकर 43 मिनट पर

    चन्द्रास्त: शाम 06 बजकर 26 मिनट पर

    सूर्य राशि: कर्क

    चंद्र राशि: मिथुन

    पक्ष: कृष्ण

    यह भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर करें इन चमत्कारी शिव मंत्रों का जप, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

    शुभ समय अवधि

    अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं

    अमृत काल: प्रातः 08 बजकर 32 मिनट से प्रातः 10 बजकर 02 मिनट तक

    अशुभ समय अवधि

    राहु काल: दोपहर 12 बजकर 27 बजे से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक

    गुलिक काल: प्रातः 10 बजकर 45 बजे से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक

    यमगंड काल: प्रातः 07 बजकर 20 बजे से प्रातः 09 बजकर 02 मिनट तक

    आज का नक्षत्र

    आज चंद्रदेव आर्द्र नक्षत्र में प्रवेश करेंगे..

    आर्द्र नक्षत्र: सायं 05 बजकर 54 मिनट तक

    सामान्य विशेषताएं: परिवर्तनशील, चतुर, भौतिकवादी, क्रोधी, आत्मकेंद्रित, संवेदनशील, अविश्वसनीय, चालाकी, क्रोधी स्वभाव और अहंकार

    नक्षत्र स्वामी: राहु

    राशि स्वामी: बुध

    देवता: रुद्र (भगवान शिव)

    प्रतीक: आंसू

    यह भी पढ़ें- सावन शिवरात्रि पर किस समय करें शिवलिंग का जलाभिषेक, जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त

    यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।