Sawan 2025: सावन सोमवार पर महासंयोग! इन मंत्रों के जप से जाएगा जाग सोया भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता
शिव पुराण में निहित है कि सावन सोमवार (Sawan 2025) के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। चिर काल में जगत की देवी मां पार्वती ने भी वर रूप में महादेव को पाने के लिए भगवान शिव की कठिन तपस्या की थी। इसके लिए वर्तमान समय में सोलह सोमवार का व्रत रखा जाता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। इसके लिए सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाही मुराद पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है।
ज्योतिषियों की मानें तो सावन सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। साथ ही शुक्र देव की कृपा साधक पर बरसती है। इसके अलावा, न्याय के देवता शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं। शनिदेव की कृपा से करियर और कारोबार की परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो सावन माह के दूसरे सोमवार (Sawan Somwar 2025) पर पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: बेहद खास है सावन का महीना, दर्शन मात्र से सभी मुरादें पूरी करते हैं महादेव
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक सावन सोमवार पर पूजा के समय 'ॐ महाकाल नमः और ॐ गौरीयै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ विषधारी नमः और ॐ परमायै नमः'मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर 'ॐ विश्वनाथ नमः और ॐ ईशायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक सावन माह के दूसरे सोमवार पर 'ॐ अनादिदेव नमः और ॐ पार्वतीयै नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक सावन के दूसरे सोमवार पर 'ॐ उमापति नमः और ॐ जगन्मात्रे नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक शिवजी की कृपा पाने के लिए 'ॐ विरूपाक्षाय नमः और ॐ चामुण्डायै नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक सावन सोमवार पर पूजा के समय 'ॐ शङ्कराय नमः और ॐ महागौर्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक भगवान शिव की पूजा करते समय 'ॐ शूलपाणिने नमः और ॐ नारायण्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक सावन माह के दूसरे सोमवार के दिन 'ॐ शिपिविष्टाय नमः और ॐ अन्नपूर्णायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए 'ॐ श्रीकण्ठाय नमः और ॐ नित्यायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा करते समय 'ॐ भवाय नमः और ॐ वर मंत्रायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक सावन माह के दूसरे सोमवार पर 'ॐ शिवाप्रियाय नमः और ॐ वरदायै नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में एक साथ कर सकते हैं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।