Surya Gochar 2025: सूर्य देव इस दिन वृषभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
वर्तमान समय में सूर्य देव मेष राशि में विराजमान हैं। ज्योतिषय गणना के अनुसार इस राशि में सूर्य देव 14 मई तक रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 15 मई को सूर्य देव (Sun Transit Effects) राशि परिवर्तन करेंग जिसका प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ेगा। इसी दिन वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का खास महत्व बताया गया है। सूर्य देव को आत्मा का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक राशि में सूर्य देव 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं। जब सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसका प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ता है, जिससे राशियों की किस्मत चमकती है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 15 मई को सूर्य देव राशि वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे मेष और कुंभ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है और जॉब में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि परिवर्तन से मेष और मिथुन राशि के जातकों को कौन-से लाभ मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Zodiac Signs: खुशियों से भर जाएगा इन 2 राशियों का जीवन, पैसों की तंगी होगी दूर
कब करेंगे सूर्य राशि परिवर्तन?
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव 15 मई को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में देर रात 12 बजकर 11 मिनट पर गोचर करेंगे। सूर्य देव के वृषभ राशि में गोचर करने की तिथि पर वृषभ संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही पवित्र नदी स्नान और दान किया जाता है।
मेष (Aries)
सूर्य देव के राशि परिवर्तन का प्रभाव मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। मेष राशि के लोगों को धन की अचानक प्राप्ति हो सकती है। जीवन में सभी सुख-सुविधा मिलेंगी। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही भविष्य के लिए कोई योजना प्लान कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। इस राशि के लोगों को काम में सफलता प्राप्त होगी। किसी काम फैसला लेने के लिए निर्णय क्षमता में वृद्धि देखने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। जॉब में प्रमोशन हो सकता है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
सूर्य देव के मंत्र
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
- ॐ सूर्याय नम: ।
- ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025: इस दिन मंगल देव करेंगे चाल में बदलाव, इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।