Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangal Gochar 2025: इस दिन मंगल देव करेंगे चाल में बदलाव, इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:49 AM (IST)

    मंगल देव को शक्ति के देवता के रूप में जाना जाता है। जब मंगल राशि में परिवर्तन करते हैं तो मंगल गोचर से राशि के जातकों की किस्मत चमकती है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार जून में मंगल देव राशि (Mangal Gochar 2025) परिवर्तन करेंगे जिससे राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे। आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

    Hero Image
    Mangal Gochar 2025: मंगल गोचर का किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मंगल देव मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। अभी मंगल देव (Mars transit 2025) कर्क राशि में विराजमान है। इस राशि में मंगल देव 6 जून तक रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 7 जून को मंगल सिंह राशि में गोचर करेंगे, जिससे मिथुन और तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे और जीवन में कई खास परिवर्तन देखने को मिलेंगे। साथ ही मंगल देव की कृपा बनी रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगल देव के राशि परिवर्तन से मिथुन और तुला राशि (Mars effect on Gemini and Libra zodiac signs) के जातकों को कौन-से लाभ मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल राशि परिवर्तन (Mangal Gochar 2025)

    ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल देव (Mars movement 2025) 7 जून को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन मंगल देव सिंह राशि में देर रात 02 बजकर 28 मिनट पर गोचर करेंगे। अभी मंगल देव कर्क राशि में विराजमान है।

    मिथुन (Gemini)

    मंगल गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। मंगल देव के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के लोगों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। साथ ही आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे जातक सभी कामों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों या फिर मित्र से कोई गुड न्यूज मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2025: शुक्र मेष राशि में करेंगे परिवर्तन, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

     

    तुला (Libra)

    इसके अलावा मंगल देव के राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। तुला राशि के लोगों को काम में सफलता मिलने के योग बनेंगे। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा और धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार की तरफ से काम में मदद मिलेगी। सेहत ठीक रहेगी। प्रॉपर्टी में किया गया निवेश में लाभ देखने को मिल सकता है।  

    सभी संकट जल्द होंगे दूर

    अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है।

    हनुमान जी की कृपा होगी प्राप्त

    मंगलवार के दिन पूजा के दौरान विधिपूर्वक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ  करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से व्यक्ति को अशुभ ग्रहों के प्रभाव से छुटकारा मिलता है। साथ ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।  

    यह भी पढ़ें: Zodiac Signs: खुशियों से भर जाएगा इन 2 राशियों का जीवन, पैसों की तंगी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।