Grah Gochar 2025: मई के महीने में ये 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, किन राशियों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मई के महीने में कई ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है और कुछ राशियों को जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि मई में कौन-से ग्रह राशि (Grah Gochar May 2025) परिवर्तन करेंगे?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अब जल्द ही मई के महीने की शुरुआत होने जा रही है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस माह कौन-से ग्रह (Grah Gochar May 2025) राशि परिवर्तन करेंगे?
बुध गोचर
07 मई को देर रात के 03 बजकर 55 मिनट पर राजकुमार बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। जातक को सकारात्मक परिणाम इस अवधि में प्राप्त होंगे। बुद्धि में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में जातक सफलता प्राप्त करेंगे। आर्थिक रूप से यह समय अच्छा रहेगा। जातक निर्णय सोच विचार कर लेंगे।
उपाय - रोजाना अथर्वशीर्ष का पाठ करें और गणेश जी को दुर्वा अर्पित करें।
गुरु गोचर
14 मई को 11 बजकर 25 मिनट पर बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए अशुभ फल देने वाला रहेगा। लोग डिप्रेशन आदि का शिकार हो सकता है। खुद को अकेला और तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं। जातक को सलाह दी जाती है कि इस समय को सही से निकालें। व्यापार-व्यवसाय में अधिक लालच जातक को नुकसान दे सकता है। इसके कारण मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2025: मई महीने से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, खुशियों से भर जाएगा जीवन
उपाय- वैजयंती माला धारण करें। रोजाना पूजा के दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें।
सूर्य गोचर
15 मई को रात 12 बजकर 23 पर वृषभ राशि में सूर्य ग्रह गोचर करेंगे। यह गोचर वृषभ (lucky Zodiac signs May 2025) राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। जातक का झुकाव अध्यात्म की तरफ अधिक रहेगा। जातक उपयोगिता के अनुसार ही धन खर्च करेंगे। इस अवधि के दौरान कुछ लोग धोखा दे सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। नई तकनीक का उपयोग व्यापार में कर सकते हैं।
उपाय- गुरुवार के दिन केले का दान करें और भगवान विष्णु की आरती करें।
इस दिन मंगल होंगे अस्त
18 मई को रात को 12 बजकर 15 मिनट पर राजकुमार ग्रह बुध मेष राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर नकारात्मक प्रभाव वाला रहेगा। राहु के प्रभाव के कारण मेष राशि के जातक को नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जातक का मन परेशान रह सकता है। व्यापार-व्यवसाय स्थिति सामान्य रहेगी। ऊर्जा की कमी रहेगी।
उपाय- रोजाना गणेश जी की आरती करें। शाम को पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं।
बुध गोचर
23 मई को राजकुमार ग्रह बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर सामान्य परिणाम देने वाला रहेगा। जातक की शक्ति में बढ़ोतरी होगी। वृषभ राशि के जातक इस अवधि में वाणी पर नियंत्रण रखेंगे। सीखने की शक्ति बढ़ेगी। अपनी वाणी से पुराने रुके हुए कार्य पूर्ण करेंगे। जातक इस अवधि में गुप्त काम भी कर सकते हैं।
शुक्र गोचर
31 मई को शुक्र ग्रह (Venus transit May 2025) मेष राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर होगा। इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातक सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। जो विवाह करना चाहते हैं। उन्हें इस अवधि में सफलता मिलेगी। जातक को अपने पार्टनर से भरपूर प्रेम और स्नेह प्राप्त होगा। जातक के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी पर सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाकर छोटी कन्याओं में दान करें।
यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac: इन राशियों को मिलती है बृहस्पति देव की कृपा, धन और बुद्धि का वरदान पाते हैं ये जातक
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।