28 जुलाई को आमने-सामने होंगे शनि और मंगल, जानिए किन राशियों को होगा लाभ
मंगल 28 जुलाई को कन्या राशि में गोचर (Mars Transit 2025) करेंगे जिससे मीन राशि में बैठे शनि देव के साथ समसप्तक योग बनेगा। इस परिवर्तन से मेष कर्क वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है। मेष राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा कर्क राशि वाले कम्युनिकेशन में सुधार करेंगे वृश्चिक राशि वालों को धन लाभ होगा और धनु राशि वालों को करियर ग्रोथ मिलेगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मंगल 28 जुलाई को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल के इस राशि परिवर्तन करने से वह मीन राशि में बैठे शनि देव के ठीक सामने के भाव में स्थित होंगे। इन दोनों ग्रहों के बीच दृष्टि संबंध बनने से समसप्तक योग बनेगा।
ज्योतिष में नेतृत्व, ऊर्जा और साहस का कारक ग्रह मंगल कुछ राशियों को जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इस वजह से कुछ राशियों के जातकों को लाभ मिलने के योग बन सकते हैं। आइए जानते हैं मंगल शनि के समसप्तक योग से किन 5 राशियों की निकल सकती है लॉटरी।
.jpg)
मेष राशि
मंगल इस राशि के स्वामी हैं, जो अब कन्या राशि में गोचर करेंगे। नौकरी, प्रतिस्पर्धा, रोग, ऋण और शत्रुओं के घर में बैठकर मंगल इस राशि के लोगों का मंगल ही मंगल कर सकते हैं। इस गोचर से मेष के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
करियर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले ले सकेंगे। प्रतिद्वंद्वी और शत्रु पराजित होंगे और कर्ज भी खत्म हो सकता है। यदि लंबे समय से बीमार चल रहे थे या कोई पुरानी बीमारी से परेशान थे, तो अब लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को लाभ मिलेगा।
.jpg)
कर्क राशि
मंगल ग्रह आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में मंगल की ऊर्जा आने से आपका कम्युनिकेशन अच्छा हो सकता है। मगर, अपनी भाषा शैली पर नियंत्रण जरूर रखें। शनि-मंगल के दृष्टि संबंध के चलते आप स्किल्स बढ़ाने पर काम कर सकते हैं खासतौर पर टेक्निकल स्किल।
.jpg)
वृश्चिक राशि
आपकी ही राशि के स्वामी मंगल इस गोचर के दौरान आपके लाभ भाव में पहुंचेंगे। इसकी वजह से धन और पद लाभ हो सकता है। वक्री शनि के पांचवें भाव में होने से अभी तक जो क्रेडिट आपको नहीं मिला था, जो सफलता रुकी हुई थी। मंगल के इस गोचर बदलने से मिल सकती है। प्रेम संबंधों या बच्चों को लेकर जो चिंताएं थीं, वो खत्म होंगी।
यह भी पढ़ें- Hariyali Teej vs Hartalika Teej: हरियाली और हरितालिका तीज में है अंतर, जानिए कौन सी कब मनाई जाती है
.jpg)
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के दसवें भाव में पहुंचकर मंगल करियर के लिहाज से अच्छे मौके ला सकता है। इस भाव में मंगल शुभ परिणाम देते हैं। वहीं, चौथे भाव में बैठे शनिदेव करियर में टेक्निकल स्किल को जोड़ने का काम करेंगे। आप जनरेटिव एआई के किसी टूल या स्किल को सीखने का काम कर सकते हैं। मनचाही नौकरी या पदोन्नति का योग बनेगा।
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण, सूतक काल से पहले जानिए कब करें तर्पण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।