Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बिजनेस में होगी वृद्धि

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:11 PM (IST)

    सनातन धर्म में एकादशी तिथि को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस शुभ तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि उपासना करने से जातक की किस्मत चमक सकती है। पौष माह के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2025) व्रत किया जाता है। यह एकादशी कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाली है।

    Hero Image
    Lord Vishnu: इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Putrada Ekadashi Lucky Zodiac Signs: सनातन धर्म में सभी पर्व और व्रत का विशेष महत्व है। इसी प्रकार हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी पर किया जाने वाला व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 10 जनवरी को किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इस बार पौष पुत्रदा एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनका असर कुछ राशि के जातकों पर पड़ेगा, जिससे 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पुत्रदा एकादशी से किन राशियों (Putrada Ekadashi Predictions) की किस्मत चमकने वाली है।  

    मेष (Aries)

    पौष पुत्रदा एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से शुभ रहने वाली है। सफलता के नए रास्ते खुलेंगे। लंबे समय से खराब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। बिजनेस में लाभ मिलेगा।

    कर्क (Aries)

    इसके अलावा पौष पुत्रदा एकादशी से कर्क राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे। बिजनेस में लोगों के लाभ प्राप्त होगा और रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। हेल्थ को लेकर समय अच्छा रहने वाला है। पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। इससे जीवन खुशहाल होगा।  

    यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2025 Daan: एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बरसेगी श्रीहरि की कृपा

    धनु (Sagittarius)

    धनु राशि के जातकों के घर में खुशियों का आगमन होगा। किसी चीज में इन्वेस्टमेंट करने से लाभ मिलेगा।। घर और परिवार में किसी की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा।  

    पुत्रदा एकादशी 2025 डेट और टाइम (Putrada Ekadashi 2025 Data and Time)

    पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 09 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 10 जनवरी को रात्रि 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में पुत्रदा एकादशी (Vaikuntha Ekadashi Shubh Muhurat) 10 जनवरी को मनाई जाएगी।  

    करें ये उपाय

    यदि आप लंबे समय आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपसना करें। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। माना जाता है किए इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी पर शिववास योग समेत बन रहे हैं 6 संयोग, मिलेगा दोगुना फल

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।

       

    comedy show banner
    comedy show banner