Putrada Ekadashi 2025 Daan: एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बरसेगी श्रीहरि की कृपा
जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के लिए एकादशी को शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Daan) के नाम से जाना जाता है। इस दिन विशेष चीजों का दान करने से व्यक्ति को अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Putrada Ekadashi Daan Vidhi: हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है और भगवान विष्णु एवं धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। साथ ही व्रत के नियम का पालन जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2025) व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और जीवन में संतान से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को पुत्रदा एकादशी है। धार्मिक मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद राशि अनुसार दान (Zodiac-based Daan) करने से धन लाभ के योग बनते हैं और हमेशा अन्न और धन से भंडार भरे रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर किस राशि के जातक को किस चीज का दान करना फलदायी होगा।
यह भी पढ़ें: Pausha Putrada Ekadashi 2025: नए साल की पहली एकादशी पर तुलसी से जुड़े इन नियमों का जरूर रखें ध्यान
राशि अनुसार दान
- मेष राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर लाल रंग के कपड़े का दान करें। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा।
- वृषभ राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर चावल और सफेद कपड़े का दान करें। इससे चंद्र दोष दूर होगा।
- मिथुन राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर गौशाला में धन का दान करें। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कर्क राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर चावल, चीनी, नमक और दूध का दान करें। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे।
- सिंह राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर गेहूं का दान करें। इससे हमेशा अन्न के भंडार भरे रहेंगे।
- कन्या राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर साबुत मूंग और हरे रंग के वस्त्र का दान करें। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे।
- तुला राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर सफेद रंग के वस्त्र का दान करें। इससे सफलता के रास्ते खुलेंगे।
- वृश्चिक राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
- धनु राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र का दान करें। इससे पूजा का पूरा फल प्राप्त होगा। मकर राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर धन का दान करें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे।
- कुंभ राशि के जातक पौष एकादशी पर चमड़े के जूते-चप्पल और नीले रंग के वस्त्र का दान करें।
- मीन राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी पर पके केले, चने की दालnऔर मूंग दाल का दान करें। इससे सभी मुरादें पूरी होंगी।
यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी पर शिववास योग समेत बन रहे हैं 6 संयोग, मिलेगा दोगुना फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।