ऑफिस या दोस्तों के बीच होने वाले सीक्रेट सैंटा गेम में सबसे बड़ी मुश्किल यही रहती है कि बजट में ऐसा गिफ्ट चुना जाए जो सामने वाले को पसंद भी आए और काम का भी हो। अक्सर लोग महंगे दिखने वाले लेकिन सस्ते और काम आने वाले तोहफों की तलाश करते हैं ताकि सरप्राइज खुलने पर चेहरे पर मुस्कान जरूर आए। इसी वजह से काफी लोग ₹500 के अंदर आने वाले Secret Santa Gifts विकल्पों को देखते रहते हैं। इनमें सैंटा गिफ्ट पैक, कॉफी मग, पैन, पॉकेट डायरी, कार्ड होल्डर या छोटा स्किनकेयर सेट जैसे आइडिया शामिल हो सकते हैं। ये तोहफे कीमत में कम होने के बावजूद रोजाना इस्तेमाल में आते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं। सीक्रेट सैंटा का असली मजा यही है कि छोटी-सी चीज भी बड़ी खुशी दे सकती है, बस उसे सोच समझकर चुना जाना चाहिए।
नीचे देखें Christmas पर देने के लिए बजट में आने वाले गिफ्ट ऑप्शन्स।
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।