महिलाएं आजकल के ट्रैडिंग लुक के साथ अपनी खूबसूरती को और भी बोल्ड बना देती हैं ऐसे में जरूरी नहीं है कि ये ट्रेंड सिर्फ वेस्टर्न कपड़ों के लुक से मिलें। कई महिलाएं अपनी संस्कृति और ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए भी अच्छी दिख सकती हैं। वैसे तो मार्केट में कुर्ता सेट्स के कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं लेकिन स्ट्रेट लाइन कुर्ता सेट आज के समय में महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है क्योंकि इसमें सिल्क का गोल्डन टोन वाला स्ट्रेट कुर्ता फेस्टिवल में पहनने के लिए काफी शानदार लगता है। इसके डिजाइन की बात करें तो ये इनके फेब्रिक, इम्ब्रॉयडरी और कलर कॉम्बिनेशन की वजह से ये काफी अच्छा लगता है। इन्हें आप पैंट, प्लाजों के साथ भी पहन सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट के स्ट्रेट फिट कुर्ता सेट को ऑफिस में भी पहना जा सकता है क्योंकि इसमें सिंपल डिजाइन भी देखने को मिल जाते हैं तो आप भी एक बार जरूर इन्हें ट्राइ करें।
स्ट्रेट कट कुर्ती को कैसे स्टाइल करें?
अगर आप भी अपनी सिंपल स्ट्रेट कट कुर्ती को कुछ यूनिक तरह से कैरी करके लुक को क्लासी और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो नीचे दिए गए विकल्पों पर विचार कर सकती हैं।
बॉटम बियर - महिलाएं अपनी कुर्ती की डिजाइन और रंग के हिसाब से सही बॉटम का चयन कर सकती हैं। ए लाइन स्टाइल वाली कुर्ती को पलाजों, पैंट्स और लेगिंग के साथ भी कैरी किया जा सकता है। अगर आपको स्ट्रेट कट कुर्ती पहनना पसंद हैं, तो आप पैंट्स, पलाजों, लेगिंग्स या फिर जींस के ऊपर भी ट्राई कर सकती हैं।
ज्वैलरी - अगर बात स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ पहनने वाली ज्वैलरी की करें तो हल्के डिजाइन वाले झुमके, बालियां या टॉप्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनमें आपको अलग-अलग रंगों और पैटर्न वाले ऑप्शन मिल जाएंगे। सिंपल कुर्ती के साथ अक्सर हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स भी काफी खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं इसमें आपको ब्रास से लेकर नार्मल आर्टिफिशियल में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि आप इसमें मल्टी-कलर के डिजाइन को चुनें ताकि वे लगभग आपकी सभी कुर्तियों के साथ खूबसूरत नजर आए।
फुटवियर - महिलाएं स्ट्रेट कट कुर्ता को कई अलग-अलग तरह के फुटवियर के साथ पहन सकती हैं, जैसे कि ब्लॉक हील्स, बेलीज, स्नीकर्स या फिर जूतियों के साथ। आपकी पसंद इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का लुक कैरी करना चाहती हैं। आप आराम के लिहाज से कुर्ती के साथ स्नीकर्स भी पहन सकती हैं।