जन्माष्टमी के अवसर पर आपके चारों-ओर श्री कृष्ण की छवि देखने को मिल जाती है। ऐसे में आपको भी अपने घर के नन्हे मुन्नों या फिर बाल गोपाल को श्री कृष्ण के स्वरूप में सजाना चाहते हैं, तो उसके लिए आजकल फैंसी ड्रेसेस काफी पसंद की जाती हैं। ये छोटे बच्चों को बिल्कुल नटखट बाल गोपाल जैसा ही रूप देती हैं। ये ड्रेस गली में जन्मोत्सव, स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता या घर में बच्चे को कृष्ण लला का रूप देने के लिए पहनाई जा सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में शामिल पोशाक में अंगरखा-धोता या धोती-पटका का सेट मिल रहा है। इन ड्रेस के साथ आपको अन्य आभूषण जैसे माला, कुंडल, बाजू बंध, कमरबंध और हाथ के कड़े भी मिल सकते हैं। वहीं, Krishna Janmashtami 2025 के लिए रूप धार्ण करवाना हो, तो मोर पंख वाला मुकुट और कान्हा जी की प्रिय बांसुरी भी फैंसी ड्रेस के साथ मिल सकती हैं।
Krishna Janmashtami 2025 पर बच्चों को पहनाने के लिए शानदार फैंसी ड्रेस आइडिया

Top Three Products
Kaku Fancy Dress For Bal Krishna
यह कृष्ण भगवान की ड्रेस 3-12 महीने और 2 साल से लेकर 6 साल की उम्र वाले बच्चों को फिट आ सकती है। यह ड्रेस कॉटन और साटन मटेरियल से बनी है, जो कि शरीर पर मुलायम हो सकता है। इस कृष्ण जन्माष्टमी यह फैंसी ड्रेस अपने बेटा या बेटी को स्कूल की प्रतियोगिता में पहनाई जा सकती है। इस पोशाक के साथ आपको कई चीजें मिल रही हैं - अंगरखा, माला, धोती, वेस्ट बेल्ट, स्टॉल, मुकुट, बाजू बंध, बांसुरी और ईयररिंग भी मिल रहे हैं। इस सेट के कुंडल को पहनने के लिए कान छिदे हुए होना जरूरी नहीं, क्योंकि यह क्लिप सुविधा वाले कुंडल है। इस ड्रेस के अंगरखा और धोती में सुंदर डिजाइन वाले बॉर्डर मिल रहे हैं।
01Bal Krishna Costume Idea For Kids
बच्चों को कान्हा जी का रूप देने के लिए यह फैंसी ड्रेस पहनाई जा सकती है। इस ड्रेस में आपको अंगरखा और धोती मिल रही है। यह 12 से लेकर 26 साइज में उपलब्ध है जिसे बच्चे की उम्र के हिसाब से चुन सकते हैं। इसमें मोर पंख लगा हुआ मुकुट मिलता है, जो कि वजन में हल्का और बच्चें को पहनाने के लिए आरामदायक हो सकता है। इस ड्रेस के साथ बांसुरी भी मिल रही है, जिससे Krishna Janmashtami 2025 के अवसर पर बच्चे को लड्डू गोपाल का मनमोहक लुक मिल सकता है। यह स्कूल के दही हांडी कार्यक्रम के दौरान भी पहनी जा सकती है।
02Raj Janmashtami Fancy Dress
इस पोशाक में आपको धोती और पटका मिल रहा है। इसके अलावा 5 लेयर वाली माला, हाथों के बैंड, बाजू बंद, मोर पंख, कुंडल, कमर बंध और सुंदर मुकुट मिल रहा है। इस ड्रेस पर सुंदर कढ़ाई का काम किया गया है। साथ ही इसका कपड़ा हल्का और मुलायम है। नीले-पीले रंग की यह फैंसी ड्रेस में 2025 की कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूल या कॉलोनी के कार्यक्रम में पहनी जा सकती है। यह पोशाक 3 महीने से लेकर 7 साल की उम्र वाले बच्चें के लिए मिल सकती हैं। इसका मुकुट काफी सुंदर और रंगीन है। साथ ही बच्चे को पहनाने के लिए यह सेट आपको Nazaria ब्रेसलेट भी दे रहा है।
03
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए कौन से रंग में कान्हा जी की ड्रेस लेनी चाहिए?+आमतौर पर, कृष्ण भगवान की फैंसी ड्रेस आपको कई रंगों में मिल सकती हैं। ऐसे में आप कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चें को तैयार करने के लिए पीले रंग की कान्हा जी ड्रेस पेहना सकते हैं।
- जन्माष्टमी पर क्या बच्चियों को श्री कृष्ण की तरह सजा सकते हैं?+जी हां, जन्माष्टमी पर बच्चियों को भी श्री कृष्ण की पोशाक और अन्य आभूषण के साथ तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी बच्चियों को राधा-रानी की ड्रेस में तैयार कर सकते हैं, क्योंकि राधा-रानी कान्हा जी को बहुत प्रिय है।
- कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस के साथ बच्चों को क्या आभूषण पहनाने चाहिए?+कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस के साथ बच्चों को आप माला, कुंडल, कमरबंध, बाजू बंध, पायल और हाथ में कड़े जैसे आभूषण पहना कर मनमोहक रूप दे सकते हैं।