त्योहारों के दौरान पहनने के लिए महिलाएं सूट सूट तो ले लेती हैं, लेकिन समस्या आती है उन्हें कैसे स्टाइल करें। ऐसे में त्योहार चाहे कोई भी हो आप अपने रूप को निखारने के लिए आभूषण, फुटवियर और बैग्स जैसी चीजें की मदद ले सकते हैं। त्योहार के दौरान हो रहे घरों में तैयार होने से लेकर कार्यक्रम में जाने तक के लिए इन एक्सेसरीज को अपने लिए चुन सकती हैं। स्ट्रैट फिट से लेकर अनारकली तक सभी सूट सेट को स्टाइल करने का तरीका अलग हो सकता है। वहीं, इन्हें अच्छे से स्टाइल ना किया जाए, तो लुक भी बिगड़ सकता है। ऐसे में सूट के रंग, पैटर्न और गले की डिजाइन के हिसाब से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट वाली एक्सेसरीज पहनी जा सकती हैं। अपने रूप को बेहतर बनाने के लिए यहां दी गई स्टाइलिंग टिप्स पढ़ सकती हैं।
किन चीजों के साथ सूट सेट में आकर्षक लुक मिल सकता हैं?
क्या आपको सूट सेट के साथ एक्सेसरीज चुनने में दिक्कत हो रही है? तो आपको यहां हल मिल सकता है।
- ज्वेलरी: ज्वेलरी के नाम पर महिलाओं के पास काफी सारे विकल्प होते हैं। सूट के साथ भी नेकलेस, ईययरिंग, ब्रेसलेट, चूड़ी-कड़े, पायल और अंगूठियां पहनी जा सकती हैं। सूट की कढ़ाई और उसके गले की डिजाइन के हिसाब से नेकपीस की जरूरत है या नहीं, यह देखना चाहिए। वैसे कढ़ाई के हिसाब से कुंदन, मोती, नकली डायमंड, सिल्वर/चंक और गोल्डन/सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी के विकल्प मिल जाएंगे।
- हेयर एक्सेसरीज: हेयर स्टाइल बनाएं या ना बनाएं लेकिन अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए हेयर एक्सेसरीज का उपयोग भी कर सकती हैं। जिसके लिए माथा पट्टी, मांगटीका और कुंदन डिजाइन वाला हेयरबैंड भी पहन सकती हैं। वहीं, नकली गजरा, बन और ट्रेडिशनल डिजाइन वाली पिन्स भी बालों में सेट कर लगाई जा सकती हैं।
- मेकअप: हल्का पर चमकदार मेकअप करना है, तो फाउंडेशन, लूज पाउडर, आईलाइन, ग्लॉसी लिपस्टिक और गाल पर टिंट लगाना ना भूलें। वहीं, थोड़ा हैवी मेकअप के लिए चेहरे पर मेकअप बेस बनाने के बाद आईलाइनर/काजल, डार्क लिपस्टिक, आईब्रो पेंसिल, मस्कारा और आईशैडो लगाकर अपने लुक को आकर्षक दिखा सकती हैं।
- फुटवियर: सूट के साथ लुक बढ़िया चाहिए सभी महिलाओं को होता है, लेकिन वो फुटवियर पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। ऐसे में यह गलती आप ना करें। आप रंग या कढ़ाई से मैचिंग जूती, कोल्हापुरी चप्पल, एथनिक ब्लॉक हील्स और स्पिल ऑन स्टाइल चप्पल पहन सकती हैं।
- हैंडबैग्स: सूट सेट के साथ पैसे पोटली चल जाती हैं, लेकिन अगर वो आपको फैशन से बाहर लगती हैं, तो कोई बात नहीं, आप सूट सेट के साथ क्लच बैग हाथ में ले सकती हैं। बैग का आकार अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुने। पर कोशिश करें, कि कंधे पर लटकाने वाले हैंडबैग का प्रयोग ना करें।
फैशन संबंधित टिप्स पाने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पेज की मदद ले सकती हैं।
तो चलिए अब सूट सेट के साथ जचने के लिए इन एक्सेसरीज के कुछ विकल्प पर नजर डाल लेते हैं।