सूट सेट को कैसे बनाएं फेस्टिव रेडी? महिलाओं के लिए टिप्स

क्या आपको सूट सेट के साथ किसी भी त्योहार के लिए तैयार होना है? ऐसे में ट्रेडिशनल ज्वेलरी से लेकर फुटवियर जैसी एक्सेसरीज को स्टाइल करके देखिएगा कितना सुंदर आपको मिल सकता है।
कैसे सूट सेट के साथ पाएं फेस्टिव लुक
कैसे सूट सेट के साथ पाएं फेस्टिव लुक

त्योहारों के दौरान पहनने के लिए महिलाएं सूट सूट तो ले लेती हैं, लेकिन समस्या आती है उन्हें कैसे स्टाइल करें। ऐसे में त्योहार चाहे कोई भी हो आप अपने रूप को निखारने के लिए आभूषण, फुटवियर और बैग्स जैसी चीजें की मदद ले सकते हैं। त्योहार के दौरान हो रहे घरों में तैयार होने से लेकर कार्यक्रम में जाने तक के लिए इन एक्सेसरीज को अपने लिए चुन सकती हैं। स्ट्रैट फिट से लेकर अनारकली तक सभी सूट सेट को स्टाइल करने का तरीका अलग हो सकता है। वहीं, इन्हें अच्छे से स्टाइल ना किया जाए, तो लुक भी बिगड़ सकता है। ऐसे में सूट के रंग, पैटर्न और गले की डिजाइन के हिसाब से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट वाली एक्सेसरीज पहनी जा सकती हैं। अपने रूप को बेहतर बनाने के लिए यहां दी गई स्टाइलिंग टिप्स पढ़ सकती हैं।

किन चीजों के साथ सूट सेट में आकर्षक लुक मिल सकता हैं?

क्या आपको सूट सेट के साथ एक्सेसरीज चुनने में दिक्कत हो रही है? तो आपको यहां हल मिल सकता है। 

  • ज्वेलरी: ज्वेलरी के नाम पर महिलाओं के पास काफी सारे विकल्प होते हैं। सूट के साथ भी नेकलेस, ईययरिंग, ब्रेसलेट, चूड़ी-कड़े, पायल और अंगूठियां पहनी जा सकती हैं। सूट की कढ़ाई और उसके गले की डिजाइन के हिसाब से नेकपीस की जरूरत है या नहीं, यह देखना चाहिए। वैसे कढ़ाई के हिसाब से कुंदन, मोती, नकली डायमंड, सिल्वर/चंक और गोल्डन/सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी के विकल्प मिल जाएंगे। 
  • हेयर एक्सेसरीज: हेयर स्टाइल बनाएं या ना बनाएं लेकिन अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए हेयर एक्सेसरीज का उपयोग भी कर सकती हैं। जिसके लिए माथा पट्टी, मांगटीका और कुंदन डिजाइन वाला हेयरबैंड भी पहन सकती हैं। वहीं, नकली गजरा, बन और ट्रेडिशनल डिजाइन वाली पिन्स भी बालों में सेट कर लगाई जा सकती हैं। 
  • मेकअप: हल्का पर चमकदार मेकअप करना है, तो फाउंडेशन, लूज पाउडर, आईलाइन, ग्लॉसी लिपस्टिक और गाल पर टिंट लगाना ना भूलें। वहीं, थोड़ा हैवी मेकअप के लिए चेहरे पर मेकअप बेस बनाने के बाद आईलाइनर/काजल, डार्क लिपस्टिक, आईब्रो पेंसिल, मस्कारा और आईशैडो लगाकर अपने लुक को आकर्षक दिखा सकती हैं। 
  • फुटवियर: सूट के साथ लुक बढ़िया चाहिए सभी महिलाओं को होता है, लेकिन वो फुटवियर पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। ऐसे में यह गलती आप ना करें। आप रंग या कढ़ाई से मैचिंग जूती, कोल्हापुरी चप्पल, एथनिक ब्लॉक हील्स और स्पिल ऑन स्टाइल चप्पल पहन सकती हैं। 
  • हैंडबैग्स: सूट सेट के साथ पैसे पोटली चल जाती हैं, लेकिन अगर वो आपको फैशन से बाहर लगती हैं, तो कोई बात नहीं, आप सूट सेट के साथ क्लच बैग हाथ में ले सकती हैं। बैग का आकार अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुने। पर कोशिश करें, कि कंधे पर लटकाने वाले हैंडबैग का प्रयोग ना करें।

फैशन संबंधित टिप्स पाने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पेज की मदद ले सकती हैं। 

तो चलिए अब सूट सेट के साथ जचने के लिए इन एक्सेसरीज के कुछ विकल्प पर नजर डाल लेते हैं। 

Top Three Products

  • Shining Diva Latest Jewellery Set

    यह एक ज्वेलरी सेट है जिसमें नेकलेस और ईयररिंग के मिल रहे हैं। यह कुंदन स्टोन के साथ डिजाइन किया गया सेट है। नेकपीस में आपको चोकर मिल रहा है। अगर आपको हल्का लुक चाहिए, तो सिर्फ ईयररिंग वरना पूरा सेट पहनकर त्योहार के लिए तैयार हो सकती हैं। ग्रीन रंग की ज्वेलरी आमतौर पर, कई रंगों के सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट में अच्छी लग सकती है। यह सेट आपको ग्रीन के अलावा लाल और सफेद रंग में भी मिल रहे हैं। यह ब्रास मेटल से बना है, जिस पर 18K गोल्ड प्लेटेड किया गया है। इस सेट का कुल वजन 250 ग्राम है तो पहनने में ज्यादा भारी नहीं लगेंगे। 

    01
  • Mochi Block Heels For Women

    यह मोची ब्रांड की ब्लॉक प्रकार वाली हील्स है, जिसे हल्का सिल्वर या गोल्डन कढ़ाई वाले सूट सेट के साथ भी पहन सकती हैं। यह चप्पल स्लिप ऑन प्रकार की हैं जिन्हें पहनने और उतारने में झंझट नहीं रहता है। यह आपको गोल्ड के अलावा काला और सफेद रंग में मिल रही है। साइज के मामले में यह 3UK से लेकर 8UK साइज में मौजूद है। यह सिंथेटिक मटेरियल से बनी है, जो कि त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होगी। इसमें 4 इंच ऊंचाई की हील मिल रही है, जो कि सूट सेट के अलावा अन्य प्रकार के कपड़ों के साथ भी जच सकती है।

    02
  • Lavie Handbag For Women

    अपने सूट सेट के साथ लैवी ब्रांड के इस पर्स को कैरी कर सकती हैं। यह बैग आपको गोल्ड, ब्लैक, नैवी ब्लू और रोज गोल्ड जैसे रंगों में मिल रहा है। इसमें 2 प्रमुख कम्पार्टमेंट मिलते हैं जिसमें पैसे और फोन दोनों आसानी से फिट हो सकते हैं। वहीं, इस लेडीज पर्स में कार्ड अच्छे से रखने के लिए भी अलग से कार्ड स्लॉट दिया गया है। यह बैग फॉक्स लेदर मटेरियल से बना है, जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है। इसमें चैन लगी मिल रही है, जिसकी वजह से हाथ में पकड़ने की बजाए, साइड से कंधे पर टंगा सकती हैं। इसकी चैन डिटेचैबल है, जिसे जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है। यह फ्लैप यानी ऊपर की तरफ खुलने वाला क्लोजर टाइप देता है।

    03

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • साधारण सूट सेट के साथ फेस्टिव लुक पाया जा सकता है?
    +
    जी हां, साधारण सा सूट सेट भी आकर्षक फेस्टिव लुक दे सकता है। लेकिन हां, उसके लिए आपको सही मैचिंग या स्टेटमेंट ज्वेलरी, रंगीन दुपट्टे, या एम्ब्रॉएडर्ड बेल्ट जैसे एक्सेसरीज के साथ अपने सूट सेट पहना होगा। यानी जितनी सही और बढ़िया एक्सेसरीज उनका अच्छा लुक मिल सकता है।
  • क्या मैं अपने सूट सेट को फेस्टिव लुक देने के लिए अलग-अलग तरह के बॉटम्स के साथ पेयर कर सकते हैं?
    +
    जी हां! आप अपने Suit Set को पलाज़ो, शरारा, धोती पैंट या स्कर्ट के साथ पेयर करके एक फेस्टिव लुक दे सकती हैं।
  • सूट सेट को फेस्टिव लुक देने के लिए कौन से रंग सबसे अच्छे हैं?
    +
    गहरे रंग जैसे लाल, हरा, नीला, और सुनहरा रंग फेस्टिव लुक के लिए सबसे अच्छे हैं। आप पेस्टल रंग भी चुन सकती हैं, लेकिन उन्हें फेस्टिव एक्सेसरीज के साथ पेयर करें।