क्या आप भी उन महिलाओं में से हैं, जो डिजाइनर साड़ी के नाम पर बनारसी, कांजीवरम और चिकनकारी साड़ी पहनकर जा रही हैं? अगर हां.. तो इन साड़ियों को पहनकर तो जा सकती हैं, लेकिन इन्हें डिजाइनर कहना गलत है। ये ट्रेडिशनल साड़ियों की श्रेणी में आती हैं। आमतौर पर, Designer Saree अपनी जटिल डिजाइन, यूनिक पैटर्न और उच्च गुणवत्ता वाले फैब्रिक के लिए जानी जाती हैं। इन्हें पार्टी, फंक्शन या अन्य किसी खास अवसर पर मॉर्डन डिजाइन वाली ज्वेलरी और मैचिंग फुटवेयर के साथ पहनकर अपने स्टाइल स्ट्रीट को बेहतर दिखा सकती हैं। इन पर भी आपको जरी, कढ़ाई या स्टोनवर्क देखने को मिल सकती हैं। एथनिक टच के साथ मॉर्डन पैटर्न वाली इन साड़ियों का क्रेज आजकल युवतियों से लेकर महिलाओं के बीच काफी बढ़ गया है।
टॉप 5 डिजाइनर साड़ी के बारे में जानें।
नेट साड़ी: यह साड़ी नेट फैब्रिक की होती हैं, जिनका कपड़ा मेश-जैसा होता है। इन पर सीक्वेंस, जरी, स्टोनवर्क और अलग-अलग तरह की कढ़ाई का काम भी मिल सकता है। इनका कपड़ा हल्का होता है, जिनकी वजह से शरीर पर हल्की रहती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी: ये साड़ियां आमतौर पर, आपके शरीर के आकार में अच्छे से डल जाती हैं। इन पर भारी कढ़ाई का काम भी मिल सकता है। ये साड़ी आमौतर पर, शरीर पर चिपकती नहीं है। हल्के और मुलायम कपड़े से बनी होने की वजह से शरीर पर आरामदायक हो सकती हैं।
सैटिन साड़ी: सुंदर के साथ लग्जरी लुक पाने के लिए सैटिन साड़ियां बढ़िया विकल्प हो सकती हैं। इन्हें इनके स्मूद और चमकदार रूप से लिए महिलाओं द्वारा पसंद किया जाता है, जो कि शाम की पार्टी या औपचारिक मुलाकात के लिए भी स्टाइल की जा सकती हैं। आमतौर पर, ये साड़ी सॉलिड पैटर्न और हल्के बॉर्डर के साथ मिलती हैं।
रेडी टू वियर साड़ी: जिन महिलाओं को साड़ी बांधने में दिक्कत आती है, उनके लिए रेडी टू वियर डिजाइनर साड़ी बढ़िया विकल्प हो सकती हैं। दरअसल, इन साड़ी में प्लेट्स पहले से बनी मिलती हैं तो इन्हें 1 मिनट के अंदर पहना जा सकता है। ये आपको अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन में मिल सकती हैं।
शिफॉन साड़ी: इस फैब्रिक की साड़ियां हवादार होती हैं, जिन्हें हर मौसम में आराम के साथ पहना जा सकता है। यह भी मुलायम और हल्की रहती हैं। ये अपने शानदार प्रिंट, फूलों वाले पैटर्न और आकर्षक रंगों के विकल्प में मिलती हैं। ये साड़ी नेट फैब्रिक में भी मिल सकती हैं।