लिबास ब्रांड के सूट सेट अधिक लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि ये अपनी उच्च गुणवत्ता और कम बजट में अलग-अलग तरह के कुर्तें उपलब्ध कराता है। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन पर कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो यहां बताए गए विकल्पों पर विचार कर सकती हैं क्योंकि इनमें अलग-अलग पैटर्न मिलते हैं, जिन्हें आप अपने अवसर के अनुसार चुन सकती हैं। अगर आप अपनी अलमारी में सूट सेट का शानदार कलेक्शन करना चाहती हैं, तो लिबास बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ब्रांड के सूट सेट अपने यूनिक डिजाइन के लिए काफी मशहूर है। स्टाइल स्ट्रीट में शामिल महिलाओं के कुर्ता सेट अक्सर हल्के और आरामदायक रहने वाले फैब्रिक के साथ आते हैं, जिन्हें पहनना आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। इन स्ट्रेट कुर्तों में हल्की से लेकर भारी कढ़ाई मिलती है, जो आपके हर लुक को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।
लिबास सूट सेट के कितने प्रकार होते हैं?
कहीं आप भी तो लिबास के सूट पहनना पसंद तो नहीं करती अगर आपका जवाब हां है तो आज हम आपको बताएंगे मार्केट में उपलब्ध लिबास सूट के विविध प्रकारो के बारे में जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है तो आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से प्रकार हैं?
- स्ट्रेट सूट सेट - स्ट्रेट कट कुर्ता सेट को ऑफिस या किसी कैजुअल प्रोग्राम में भी पहना जा सकता है। कुछ महिलाएं इसे प्लाज़ो, पैंट के साथ कैरी करती हैं जिसके वजह से इनकी पर्सनालिटी और भी बोल्ड लगने लगती है।
- अनारकली सूट सेट - अनारकली सूट हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइन में आते हैं। इस तरह के कुर्ता सेट में लंबे घेरदार कुर्ते के साथ दुपट्टा और बॉटम के लिए पैंट या फिर प्लाजो मिलता है। वहीं कुछ हैवी वर्क वाले सूट के कलेक्शन भी आपको देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप फेस्टिवल सीजन पर भी पहन सकती हैं।
- प्लाज़ो सूट सेट- अगर आरामदायक लिबास सूट सेट की बात की जाए तो प्लाजो सूट सेट महिलाओं की पहली पसंद होती है क्योंकि इसमें चौड़ी पलाज़ो पैंट्स आती है जिसकी वजह से इसे पहनना और पूरे दिन कंफर्टेबल होकर काम करना आसान होता है। इसके अलावा सूट सेट के डिजाइन काफी ट्रेंडी लुक देते हैं।
- ए-लाइन सूट सेट- ए लाइन कुर्ता सेट काफी ट्रैंड में है और हो भी क्यों न आखिर इनका स्टाइलिश लुक जो पसंद किया जाता है। इसकी लंबाई आमतौर पर घुटने के ऊपर, घुटने तक या बोटम तक होती है। ऊपर से फिटेड और नीचे से थोड़े फैले हुए होने की वजह से लेगिंग्स, चूड़ीदार, ट्राउज़र या पलाज़ो के साथ इनका लुक और भी स्टाइलिश लगने लगता है।