क्या आप भी इस बार करवा चौथ पर रॉयल और शाही लुक पाना चाहती हैं? तो हैवी कढ़ाई वाले डिजाइनर सूट इस मौके के लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। ये सूट्स भारी जरी वर्क, स्टोन, सीक्विन कढ़ाई और एम्ब्रॉयडरी कढ़ाई के साथ डिजाइन किए गए होते हैं, जिन्हें इन्हें अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं। वहीं इनका फैब्रिक भी काफी बढ़िया होता है, जिससे आप इन्हें करवा चौथ पर बिना किसी परेशानी लंबे समय तक पहन सकती हैं। नीचे हमने आपको हैवी डिजाइनर सूट के 5 विकल्प दिए हैं, जिनमें आपको हर प्रकार के कलर देखने को मिलेंगे। आप चाहे तो इन विकल्पों में से अपने लिए किसी एक को चुन सकती हैं और करवा चौथ पर अपनी खूबसूरती में इन सूट्स के साथ चार-चांद लगा सकती हैं।
वहीं अगर आपको इन सूट के साथ पेयर करने के लिए ज्वेलरी, फुटवियर या कोई अन्य फैशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।