10 अक्टूबर को पड़ने वाले करवा चौथ 2025 का दिन नजदीक आ रहा है और हर सुहागन इस खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में यदि आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी चाहती हैं, तो Aurelia का नया कुर्ता सेट कलेक्शन आपके लिए बढ़िया विकल्प है। इस साल के Karwa Chauth स्पेशल कलेक्शन में आपको मिलेंगे स्टाइलिश डिज़ाइन, बढ़िया फैब्रिक, और चटक रंग जो इस त्यौहार की रौनक को और भी खास बना दें। सिंपल एलिगेंट लुक हो या कुछ हैवी और फेस्टिव, यहां हर जरूरत और स्टाइल के अनुसार डिज़ाइन किए गए Aurelia के लेटेस्ट कुर्ता सेट का कलेक्शन देखने को मिलेगा। इस कलेक्शन में खासतौर पर करवा चौथ के पारंपरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लाल, मरून, गोल्डन और पिंक जैसे रंगों को कुर्ती सेट को ज्यादा लिस्ट किया गया है। फैशन से जुड़ी नवीनतम जानकारी आप स्टाइल स्ट्रीट पर देख सकती हैं।
नीचे अमेजन पर मौजूद करवा चौथ के लिए लेटेस्ट और बेस्ट डिज़ाइन के Aurelia Kurta Sets के टॉप 5 विकल्प देख लें-