क्या आपका शिशु बोतल से दूध पिलाने के बाद परेशान होकर चिड़चिड़ करता है? अगर हां.. तो उसकी वजह इस्तेमाल करने वाली बोतल हो सकती है। जी हां, अगर साधारण बोतल से बच्चा दूध पी रहा है, तो दूध के साथ-साथ बच्चे के पेट में हवा भी जाती है, जिससे उन्हें पेट में गैस, बेचैनी और कभी-कभी तो पेट में सूजन जैसी समस्या भी हो जाती है। ऐसे में इन दिक्कतों का समाधान BPA-मुक्त और एंटी-कोलिक खूबियों वाली बोतल में मिल सकता है। दरअसल, एंटी-कोलिक सुविधा देने वाली बोतल को इस तरह डिजाइन किया जाता है, कि बोतल के अंदर हवा कम जाए और उसमें पड़े दूध में बुलबुले कम बने। वहीं, BPA-मुक्त से मतलब है, कि प्लास्टिक के हानिकारक कण बच्चे के खाने/दूध में नहीं जाते हैं। यही कारण है, कि ऐसी बोतलें शिशुओं के लिए सुरक्षित हो सकती हैं। इन खूबियों वाली बोतलें आपको सुरक्षित प्लास्टिक, कांच और स्टेनलेस स्टील मटेरियल में भी मिल जाएंगी। तो चलिए अमेजन पर उपलब्ध विकल्प देख लेते हैं।
BPA-मुक्त और एंटी-कोलिक बोतलें जो रख सकती हैं आपके शिशु का ख्याल

Top Five Products
Luvlap BPA-free Baby Feeding Bottle
यह 150ml क्षमता की दो बोतल का सेट है। इन बोतल का आकार भी एर्गोनोमिक है, यानी अच्छे पकड़ के साथ इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। बोतल चाहे प्लास्टिक की है, लेकिन उन पर लगा वॉल्व सिलिकॉन मटेरियल का जो कि उन्नत एंटी-कोलिक खूबी देती है, जिससे बोतल के अंदर भरे दूध में बुलबुले पैदा नहीं होते हैं। इसे लगा निप्पल अलग-अलग प्रवाह और आकार की सुविधा देता है जिसमें धीमा, मध्यम, तेज और एक बिल्कुल ना निकलने वाला जैसे विकल्प मिलते हैं। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि यह 3 महीने और उससे ज्यादा उम के शिशुओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका गला चौड़ा है, तो आसानी से दूध बोतल में भर सकते हैं।
01Philips Avent Grow Feeding Bottle
आकर्षक डिजाइन के साथ आ रही यह बोतल बच्चे को आकर्षित कर सकती है। इसका गला चौड़ा है, तो दूध या अन्य तरल पदार्थ फैलता नहीं है और बोतल धोने में भी आसानी रहती है। यह Philips ब्रांड की बोतल है। इसके साथ अलग-अलग साइज के निप्पल मिल रहे हैं, जिसके कारण यह बोतल 1 महीने से लेकर 6 महीने और उससे ज्यादा उम्र के शिशु के लिए उपयोगी रहती है। इसकी क्षमता 250ml है और BPA मुक्त होने की वजह से बच्चों के खाने में हानिकारक तत्व जाने का डर नहीं रहता है। इसकी निप्पल एंटी-कोलिक खूबी की है, जिसका अर्थ है, कि निप्पल वेंट प्रकार के साथ डिजाइन की गई है, जो बच्चे को हवा निगलने से रोकती है।
02Mylo Baby 2 in 1 Feeding Bottle with Spoon
यह एक 2 इन 1 प्रोडक्ट है जिसके साथ BPA मुक्त और एंटी-कोलिक खूबी वाली बोतल और एक खाना खिलाने की चम्मच भी दी गई है। दूध या अन्य तरह पदार्थ की कितनी मात्रा बच्चे के मुंह में एक बार में जाए उसको आप नियंत्रित कर सकती हैं। यह 100% फूड ग्रेड भी है, जो दर्शाता है, कि यह नन्हे शिशुओं के लिए सुरक्षित हो सकती है। यह मात्र 80 ग्राम की है, तो 2-3 साल के बच्चे द्वारा आसानी से पकड़ी भी जा सकती है। यह माइक्रोवेव सुरक्षित भी है। यह लीकप्रूफ है तो अगर बच्चे से बोतल गिर जाती है, तो दूध फैलने का डर नहीं रहता है। इस पर बनी सुंदर डिजाइन के कारण यह बच्चे को आकर्षित कर सकती है, जिससे बच्चा आसानी से दूध पी सकता है।
03Pigeon Softlatch 2.0 Wide Neck Bottle For Feeding
इस बोतल का निप्पल काफी मुलायम बनाया गया है, जो कि बच्चे के लिए इस बोतल को बढ़िया विकल्प बना सकता है। इस Pigeon बोतल को कुछ दिनों के शिशु से लेकर 3 साल की उम्र का बच्चा इस्तेमाल कर सकता है। छोटे बच्चे अक्सर, निप्पल को चबा देते हैं, तो निप्पल की वॉल्व बंद हो जाती है। लेकिन इस प्रोडक्ट के साथ यह समस्या नहीं आएगी, क्योंकि यह कोलैप्स-रेसिस्टेंट खूबी के साथ मिलती है, जिसका निप्पल का वॉल्व किसी भी कारण से बंद नहीं होता है। इसकी खास एंटी-कोलिक यानी वेंट सिस्टम डिजाइन की वजह से बोतल के अंदर हवा नहीं जाती है। वैसे बच्चे की मुंह में प्रवाह को कम-ज्यादा करने के लिए इसमें 4 अलग-अलग तरह के छेद मिलते हैं।
04LuvLap Anti-Colic Baby Feeding Bottle
इसका निप्पल उच्च गुणवत्ता वाले सिलिकॉन से बना है, जिसकी वजह से यह बच्चे के लिए सुरक्षित हो सकती है। 250ml क्षमता में आने वाली यह दो बोतलों का सेट है, जो कि 3 साल के उम्र वाले बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह BPA मुक्त है क्योंकि इसमें निप्पल तो सिलिकॉन मटेरियल का है। शिशु द्वारा बोतल चबाने के कारण भी इसके निप्पल से दूध या अन्य तर चीजें निकलना रुकेंगी नहीं। बच्चे की उम्र के हिसाब से निप्प से कितना दूध निकले वो निर्धारित आप खुद सकती हैं, क्योंकि इनके निप्पल पर अलग-अलग तरह के छेद बने हुए हैं। अगर चाहते हैं कि बोतल से कुछ ना निकले तो पूरी तरह निप्पल के छेद को बंद करने का विकल्प भी मिलता है।
05
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- एंटी-कोलिक बोतलें क्या होती हैं और वे कैसे काम करती हैं?+एंटी-कोलिक बोतलें विशेष रूप से शिशुओं की पेट दर्द की समस्या को कम करने के लिए डिजाइन की गई हैं। इनमें वेंटिंग सिस्टम होता है जो हवा को निप्पल से दूर रखता है, जिससे शिशु कम हवा निगलता है और पेट दर्द जैसी दिक्कत से भी बच्चा दूर रहता है।
- बीपीए-मुक्त बोतलें क्यों महत्वपूर्ण हैं?+BPA (बिस्फेनॉल ए) एक पदार्थ है जिसका उपयोग कुछ प्लास्टिक में किया जाता है। यह शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए BPA-मुक्त बोतलें चुनना सही विकल्प हो सकता। बीपीए-मुक्त बोतलें सुरक्षित प्लास्टिक, कांच या स्टेनलेस स्टील से भी बनी होती हैं।
- एंटी-कोलिक और BPA मुक्त बोतलों को अच्छे से कैसे साफ किया जाए?+प्रत्येक उपयोग के बाद बोतल को गर्म, साबुन वाले पानी से धोना चाहिए और नियमित रूप से स्टरलाइज यानी उसे किटाणु मुक्त बनाना चाहिए।
You May Also Like