नन्हे मुन्ने को डायपर से हो गए रैशेज? तो देखें ये क्रीम

ज्यादातर शिशुओं को डायपर पहनाया जाता है जिससे कई बार उन्हें रैश की समस्या होती है और इसी वजह से बच्चों में चिड़चिड़ापन होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां आपको डायपर रैश क्रीम की जानकारी दी जा रही है, जो त्वचा को कोमल और सुरक्षित बनाए रख सकती हैं।
डायपर रैश क्रीम

अगर आप भी बच्चों की त्वचा को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए डायपर रैश क्रीम ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको B4 Nappi, Himalaya, Cetaphil, SebaMed और Mee Mee ब्रांड्स की रैश क्रीम के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें प्राकृतिक तत्वों से मिलाकर तैयार किया गया है। इनका लगातार उपयोग करने से शिशुओं की त्वचा लाल नहीं होगी और न ही रैशेज होंगे। डायपर रैश क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्किन क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करती है। अगर आप भी अपने बच्चे की त्वचा को कोमल और इंफेक्शन से बचाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गई 5 रैश क्रीम पर विचार किया जा सकता है। 

 

  • B4 Nappi Cream

    यह B4 Nappi क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखने और ड्राइनेस को रोकने में मदद करती है। शिशुओं की यह क्रीम डायपर से होने वाले रैशेज से राहत दिला सकती है। यह क्रीम हाइपोएलर्जेनिक है और इसमें कठोर रसायन नहीं है, जिसकी वजह से बच्चे की त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है। यह क्रीम रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। इस डायपर रैश क्रीम में कैलेंडुआ तेल जैसे गुण मिलते हैं, जो बच्चों की स्किन से लाल रैशेज को हटा देते हैं और डायपर से होने वाली खुजली को कम करते हैं।   

    01
  • Himalaya Baby Diaper Rash Cream

    यह Himalaya क्रीम जड़ी-बूटियों और जिंक ऑक्साइड से भरपूर है, जो डायपर रैशेज को कम करने में मदद करती है। इस डायपर रैश क्रीम को 3 साल तक के बच्चे के लिए उपयुक्त माना जा सकता है। यह स्किन क्रीम बच्चों की त्वचा को मॉइस्चराइज रखने के साथ-साथ कोमल बनाने का काम करती हैं। इस क्रीम को तैयार करने में प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। 

    02
  • Cetaphil Baby Diaper Cream

    इस Cetaphil क्रीम में कैमोमाइल, सूरजमुखी के बीज का तेल, सोयाबीन तेल और शिया बटर जैसे तत्व शामिल हैं, जो बच्चों की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखती है। शिशुओं की यह डायपर रैश क्रीम सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है। इसका नॉन स्टिक फॉर्मूला त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखता है। यह क्रीम 24 घंटे तक त्वचा को मॉइस्चराइज रखती है। 

    03
  • Baby Sebamed Rash Cream

    SebaMed ब्रांड की यह डायपर रैश क्रीम पैन्थेनॉल और एलांटोइन से बनी है, जो खुजली और जलन को कम करती हैं। इस क्रीम को नो टियर फॉर्मूला से बनाया गया है और यह क्लिनिकल टेस्टेड हैं। शिशुओं की इस डायपर रैश क्रीम में पैराबेन नहीं मिलाया गया है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने से बच्चों की त्वचा पर कोई नहीं नुकसान होता है। इसका PH 5.5 स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। 

    04
  • Mee Mee Diaper Cream

    Mee Mee की यह डायपर रैश क्रीम एलोवेरा से बनी है, जो त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करती है। इस क्रीम का लगातार उपयोग करने से रैशेज को रोकने में मदद मिल सकती है तथा शिशुओं की त्वचा को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सकता है। यह प्राकृतिक क्रीम नवजात शिशुओं और शिशुओं के डायपर रैश को कम करने में मदद करती है। बच्चों की यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है।

    05

इन्हें भी पढ़ें:-

 

 

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • डायपर रैश के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन-सी है?
    +
    B4 Nappi, Himalaya, Cetaphil, SebaMed और Mee Mee ब्रांड्स की क्रीम को शिशुओं के लिए अच्छा माना जा सकता है।
  • डायपर रैश क्रीम में कौन-कौन से तत्व होने चाहिए?
    +
    डायपर रैश क्रीम में जिंक ऑक्साइड, पेट्रोलियम जेली, कैलामाइन और एलोवेरा जैसे तत्वों का होना जरूरी है, जो त्वचा के रैश को ठीक करने में मदद करते हैं।
  • क्या डायपर रैश क्रीम का इस्तेमाल हर डायपर बदलने पर करना चाहिए?
    +
    यदि बच्चे को बार-बार डायपर रैश होता है, तो हर डायपर बदलने पर क्रीम का इस्तेमाल करना सही है।