घर में बिखरें हुए जूते-चप्पल गन्दगी करते हैं। शू रैक से घर के सभी लोगों के जूते-चप्पल एक जगह व्यवस्थित रहते हैं। लेकिन किस तरह का शू रैक रहेगा आपके जूतों-चप्पलो के लिए उपयुक्त? इसके लिए आज हम लेकर आए हैं प्लास्टिक और वूडन शू रैक के बेहतर विकल्प लेकर आए हैं, जो आपके घर की एंट्रेंस को क्लीन रखने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देगें। इन रैक में आप कई जोड़ी जूते-चप्पल को अच्छे से रख सकते हैं, साथ ही इनकी ऊपरी सतह पर गुलदस्ता या अन्य सजाने की चीज़ें भी रख सकते है जो देखने में काफी शानदार लगती है। यहां पर हमने वुडेन और प्लास्टिक के शू रैक के बेहतरीन विकल्प के बारे में बताया है, जो अपने पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आपके के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है। आज के समय में साज-सज्जा का अहम विकल्प बन गए शू रैक के विकलपों पर चलिए नज़र डालते हैं।
शू रैक कितने प्रकार के होते है ?
- ओपन शू स्टैंड – इसमें जूते-चप्पल खुले में रखे जाते हैं, जिससे निकालना-रखना आसान होता है।
- क्लोज्ड शू कैबिनेट – इस शू रैक में दरवाजे लगे होते हैं, जो जूतों को धूल से बचाते हैं और घर को स्टाइलिश लुक भी देते हैं।
- वॉल माउंटेड शू रैक – दीवार पर लगाए जाने वाले ये रैक छोटे घरों के लिए बढ़िया होते हैं क्योंकि ये फर्श की जगह नहीं घेरते है ।
- रोटेटिंग शू रैक – घूमने वाले ये रैक उन लोगों के लिए अच्छे हैं जिनके पास बहुत सारे फुटवियर होते हैं।
- बेंच कम शू रैक – इसमें नीचे जूते रखने की जगह होती है और ऊपर बैठने के लिए बेंच बनी होती है, जो दो काम एक साथ करता है।