आजकल किंग साइज मैट्रेस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, लेकिन जब किंग साइज मैट्रेस लेने की बात आती है, तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही आता है कि सबसे बढ़िया किंग साइज मैट्रेस कौन-सा होगा? जाहिर है मार्केट में स्लीपवेल, लिवप्योर और वेकफिट जैसे काफी ब्रांड्स मौजूद हैं, जो किंग साइज मैट्रेस पेश करते हैं और इन मैट्रेस का डिजाइन भी काफी शानदार होता है, जो आपके बेडरूम की साज-सज्जा के लिए बेहतरीन हो सकता है। लेकिन इनमें से आपके लिए कौन-सा सही है? यह एक सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन आपके इस सवाल का जवाब आपको आज इस लेख में मिल सकता है, क्योंकि यहां हमने भारत के सर्वश्रेष्ठ Mattress Brands के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, जो किंग साइज मैट्रेस उपलब्ध कराते हैं। इस सटीक जानकारी के आधार पर आप अपने लिए एक अच्छा किंग साइज मैट्रेस चुन सकते हैं।
अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही किंग साइज गद्दा कैसे चुनें?
क्या आपके मन में भी यही सवाल है कि एक सही गद्दा कैसे चुनें? अगर हां, तो यह पूरी तरह से आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। देखिए सबसे पहले तो आपको बेड का साइज पता होना चाहिए, जिसके अनुसार आप सही किंग साइज गद्दा चुन सकते हैं। इसके बाद आपको यह पता होना चाहिए कि जो गद्दा आप खरीद रहे हैं, उसकी सामग्री क्या है? जैसे अगर आपको नरम और शरीर के आकार अनुसार ढलने वाला गद्दा चाहिए तो आप फोम वाला गद्दा चुन सकते हैं। वहीं अगर आपको पीठ दर्द की समस्या रहती है, तो मेमोरी फोम वाला गद्दा आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इसके अलावा अगर मजबूत सपोर्ट वाला गद्दा आपको पसंद है, तो स्प्रिंग या फिर कोइल वाला गद्दा आप चुन सकते हैं। सबसे जरूरी अगर आप उनमें से हैं, जिन्हें अक्सर पीठ दर्द की शिकायत रहती है, तो आपके लिए ऑर्थोपेडिक गद्दा एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं आपको एक ऐसा गद्दा चुनना चाहिए जिस पर कम से कम 5 या फिर 10 साल की वारंटी हो, क्योंकि 5 या 10 साल की वारंटी के साथ आने वाले गद्दे उसकी गुणवत्ता और टिकाऊपन को दर्शाता है।