ठिठुरती सर्दी तो आ ही चुकी है, कुछ दिनों में कई सारे जगहों जैसे मसूरी से लेकर मनाली तक में बर्फबारी भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अच्छी नींद के लिए एक गर्म और आरामदायक कंबल बहुत जरूरी बन जाता है और खासतौर से बात जब सिंगल बेड की हो तो हम और भी ज्यादा चिंतित हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता को छोड़ कर अपने लिए एक सही कंबल लेने की बारी आ गई है। यहां आपको 5 बढ़िया विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं और कड़ाके की सर्दियों में भी चैन की नींद ले सकते हैं। यह कंबल आमतौर पर मोटे कपड़े, जैसे ऊन, माइक्रोफाइबर या फ्लीस से तैयार किया जाता है, जो लंबे समय तक गर्मी बनाए रखते हैं। ऐसे कंबलों की खासियत यह होती है कि ये न केवल गर्म होते हैं, बल्कि हल्के और आरामदायक भी होते हैं। Single Bed के लिए सही आकार का Blanket चुनना भी जरूरी होता है, ताकि वह बिस्तर पर ठीक से फैल सके और पूरे शरीर को ढक सके।
नजर डालें बढ़िया विकल्प पर यहां -