हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीनों में से एक माने जाने वाला सावन का महीना 11 जुलाई यानी की शुक्रवार से होने जा रहा है। इस बार सावन में 4 सोमवार का योग है। अगर आप भी चाहते हैं कि सावन में आपके घर में महादेव की कृपा बरसे, तो अपने Mandir को कुछ इस तरह से Decorate करें कि माहौल पूरी तरह से शिवमय हो जाए। हाउसहोल्ड फर्निशिंग में बताए गए सभी मंदिर डेकोरेशन आइडियाज बजट फ्रेंडली, पवित्र और सरल है, जो आपके मंदिर को देवालय जैसा बना सकते हैं। सावन में भगवान शिव का पूजन करना जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी है मंदिक की स्वच्छता और सजावट करना ताकि पूजा में मन लगा रहें।
सावन में मंदिर को किस तरह से सजाएं?
मंदिर जब तक सुंदर और साफ न लगे तब तक आराधना करने में भी मन नहीं लगता है इसलिए आने वाले सावन के दिनों से पहले आप अपने मंदिर की सजावट को आकर्षक ढंग से तैयार कर लें ताकि आपके मंदिर की सजावट को देख भोलेनाथ भी प्रसन्न हो जाएं। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि Sawan में आम के पत्तों का तोरण लगाना काफी शुभ होता है। इस तोरण को आप मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाकर पवित्र बना सकते हैं। इसके लिए आप मंदिर को फूलों से सजा सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो मंदिर को सुंदर बनाने के लिए शिवलिंग का उपयोग करें और दीवार पर लटकाने वाले सजावटी सामान को मंदिर में लगा सकते हैं। मंदिर को सजाने के लिए कैंडल लाइट और दीपों का उपयोग करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो मंदिर में घंटी, शुभ-लाभ के स्टीकर और अन्य सजावटी वस्तुएं भी लगा सकते हैं।
सावन में मंदिर सजावट के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
![Sawan 2025 में Mandir को किस तरह से सजाएं? विकल्पों के माध्यम से समझें]()
क्या आप भी सावन की शुरुआत से पहले मंदिर को सुंदर तरीके से सजाने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले ये जरूर जान लीजिए कि मंदिर की सजावट करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी है कि शिवलिंग या अन्य मूर्तियों को रखते समय वास्तु और दिशा जरूर देखें, गर्भगृह की Decoration करते समय साफ-सफाई और नियमों का अच्छे से पालन करना बेहद जरूरी है। रौशनी के लिए मंदिर में लगाई जाने वाली लाइट तेज चमक में न हो, इसके लिए सॉफ्ट और पीली रोशनी बेहतर हो सकती है। मंदिर की सजावट के दौरान इस बात का भी ख्याल रखें कि इलेक्ट्रिकल वायरिंग सही तरीके से हुई है या नहीं क्योंकि कई बार शॉर्ट सर्किट होने का डर भी बना रहता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।