खूब जोरो-शोरो से हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु विघ्नहर्ता के आगमन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में इस बार की गणेश चतुर्थी पर बप्पा को विराजमान करने के लिए कुछ हटके सजावट करना चाहते हैं, तो यहां बजट में आने वाले कुछ विकल्प दिए गए हैं। वैसे 2025 में Ganesh Chaturthi का त्योहार 27 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन के लिए आप गणपति जी को खाली चौकी पर विराजमान करने की बजाए, आकर्षक डिजाइन वाला मंदिर या पीछे लगाने के लिए बैकड्रॉप स्टैंड भी ले सकते हैं। वहीं, सजावट में आप फूलों को लड़ी, लाइटिंग, कैंडल स्टैंड और मूषक की मूर्ति का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा सजावट को निखार देने के लिए बप्पा के सामने रंगोली बनाकर या फूल, दीपक और मोमबत्ती के साथ भी सजावट पूरी की जा सकती है।
त्योहार के दौरान घर, दुकान, ऑफिस को सजाने के लिए संबंधित जानकारी चाहिए, तो साज सज्जा कैटेगरी पेज आपकी मदद कर सकता है।