लिविंग रूम या बेडरूम कही भी टीवी खाली दीवार पर लगा हुआ है, जिससे घर का लुक बिगड़ रहा हो, ऐसे में घर के लुक को क्लासी बनाने के लिए टीवी कैबिनेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। स्टाइलिश डिजाइन वाली टीवी यूनिट घर के लुक को पूरी तरह बदल कर नया मैकऑवर दे सकती हैं। टीवी कैबिनेट का उपयोग जरूरी सामान को आंखों के सामने रखने के लिए भी किया जा सकता है। आमतौर पर सही टीवी स्टैंड चुनने के लिए टीवी का साइज, कैबिनेट में स्टोरेज कैपेसिटी (यानि ड्रॉर और अलमारी) और रूम का साइज जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। कैबिनेट में DVD प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स और गेमिंग कंसोल जैसी चीजें आसानी से फिट हो जाए और टीवी की केबल बिखरी हुई न दिखें, इससे भी घर को अच्छा लुक मिल सकता है।
टीवी कैबिनेट के क्या फायदे हैं?
टीवी कैबिनेट को TV Stand भी कहा जाता है, ये टीवी को सुरक्षित रखने में भी मदद करते हैं। टीवी कैबिनेट लिविंग रूम में स्टोरेज सुविधा देते हैं, यानि कैबिनेट में स्पीकर, गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स और DVD प्लेयर आदि कॉम्पोनेट्स को रखा जा सकता है या फिर टीवी यूनिट में डेकोरेटिव आइटम रख कर कैबिनेट को होम डेकोर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कैबिनेट में ड्रॉर, शेल्फ और अलमारियां भी दी जाती हैं, जिसमें जरूरत का सामान रखा जा सकता है। टीवी वाले रूम में टीवी, स्पीकर और डीवीडी प्लेयर का रिमोट इधर-उधर खो जाता है, तो ऐसी वस्तुओं को कैबिनेट में आसानी से ऑर्गेनाइज करके रखा जा सकता है।
घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए टीवी कैबिनेट पर क्या चीजें रख सकते हैं?
एक स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन वाला टीवी कैबिनेट लिविंगरूम, बेडरूम या फिर घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम कर सकता है। ऐसे में टीवी यूनिट पर फूल-पौधे, किताबें, मोमबत्तियां, लैंप, फोटोफ्रेम और किसी भी तरह का शोपीस रख सकते हैं। ये सामान रखें होने से टीवी कैबिनेट भरा-भरा और अच्छा लगता है, जो घर की सुंदरता को बढ़ा सकता है। सुंदरता बढ़ाने के अलावा कैबिनेट में रिमोट, न्यूजपेपर और मैगजीन जैसा सामान रख सकते हैं, जो आमतौर पर घरों में इधर-उधर फैला होता है।
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।